Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

अजब गजब : पत्नी ने पति की शादी पूर्व प्रेमिका से कराई और साथ भी रहने लगे

अमरावती ,29 सितंबर : अक्सर देखा जाता है कि पति अपनी पत्नी का शादी उसके पूर्व प्रेमी से करदेता है । परंतु यहा इसका विपरित है और महिलाओ को त्याग की मुर्ति का भी दर्जा दिया जाता है वह चाहे तो कुछ भी त्याग कर सकती है । वही एक पत्नी ने एक उदाहरण पैश किया है । शादीशुदा जोड़ा, का अर्थ निकलता है कि दो लोग जो आपस में शादी कर चुके हैं। आमतौर पर जोड़े का मतलब दो लोगों से ही लगाया जाता है। लेकिन आंध्र प्रदेश में एक दंपति ने अलग ही मिसाल कायम की है। यहां पत्नी ने अपने ही पति को दूसरी महिला से न केवल शादी की अनुमति दी, बल्कि दोनों को बंधन में भी बांधा।
मामला आंध्र के दक्किली के आंबेडकर नगर का है। यहां मशहूर वीडियो कंटेंट क्रिएटर कल्याण कड़प्पा की रहने वाली पत्नी विमला के साथ रहते हैं। दोनों की शादी कुछ ही साल पहले हुई है। आम प्रेम कहानियों की तरह इन दोनों का रिश्ता भी दोस्ती से प्यार में बदला, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। यह कपल यूट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी पॉपुलर है।
यहां बना लव ट्राएंगल
कुछ समय पहले विमला ने कल्याण के बर्ताव में बदलाव देखा। यह बदलाव इलाके की नित्या श्री के आने के बाद से देखा गया। नित्या भी कंटेंट क्रिएटर हैं और कल्याण के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। हालांकि, हालात के चलते उन्हें अलग होना पड़ गया था और इसके बाद से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था।
पूर्व प्रेमिका ने पत्नी से की पति से शादी की मांग
नित्या शादी की मांग को लेकर कल्याण की पत्नी के पास पहुंच गई। उन्होंने इसके लिए काफी अनुरोध किया। खास बात है कि कल्याण ने भी विमला को भरोसा दिलाया कि तीनों साथ रहेंगे। तब सोच में पड़ गई विमला ने विचार करने के बाद फैसला किया और शादी के लिए हामी भर दी। और अब तीनो साथ रहते है । यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

 

29 September, 2022

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये