Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

सावधान : WhatsApp पर कपड़े उतारती महिला की आ रही लोगों को Video Call, को आप रिसीव न कर

नई दिल्ली 03 नवंबर : लोगों को लूटने के लिए इन दिनों आनलाइन कई स्कैम चल रहे है। पिछले कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के कई मामले सामने आए है। दरअसर लोगों को वॉट्सऐप पर वीडियो काल आ रही है जिसमें एक महिला अपने कपड़े उतारती हुई दिखाई देती है, जिसके मायाजाल में फंस कर लोग स्कैम का शिकार हो जाते है।
सेक्सटॉर्शन का शिकार हुए एक शख्स ने बिना अपनी पहचान उजागर करते हुए बताया कि उसे वॉट्सऐप पर एक वीडियो काल आई थी। लेकिन परिवार के साथ बैठे होने के कारण उसने इग्नोर किया। लेकिन बार-बार काल आने की वजह से उसे काल उठानी पड़ी। जैसे ही उन्होंने वॉट्सऐप कॉल रिसीव की, तो उसमें दूसरे तरफ एक महिला थी, जो काल शुरू होते ही अपने कपड़े उतारने लगी। इसी दौरान यूजर ने जब तक कॉल को डिस्कनेक्ट किया, स्कैमर्स का काम हो चुका था। फिर एक दूसरे नंबर से यूजर को कॉल आती है और स्कैमर उससे पैसे की डिमांड करता है। स्कैमर्स वीडियो कॉल पर यूजर की फुटेज का इस्तेमाल करके ऐसा वीडियो बना लेते हैं कि जैसे इस पूरी घटना में पीड़ित शख्स शामिल रहा हो। इस तरह के स्कैम को सेक्सटॉर्शन कहा गया है, और फिर पैसों की डिमांड की जाती है।

पुलिस की मानें तो स्कैमर्स बहुत स्मार्ट तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और ऐसे मामलों में उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है। इसलिए अगर आपको भी किसी अननोन नंबर से खबर आती है तो जरा सावधान रहे। क्योंकि आपकी एक गलती आपको बदनामी के साख कंगाली के राह पर धकेल सकती है।

03 November, 2022

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,