Hindi News Portal
राजनीति

शराब कारोबारी के सहयोग से मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल जगदीश देवड़ा..

भोपाल,२० नवम्बर ; मध्यप्रदेश में यूं तो शिवराज की कुर्स झपटने के लिए उनके मंत्रिमण्डल के मंत्री और अनेक भाजपा नेता शामिल हैं? अभी तक जिन लोगों के नाम चर्चाओं में थे उनमें ज्योतिषी के द्वारा बताए गए चावल के टोटके को अपनाते हुए दीवाली पर बहुत सारे नेताओं को और कुछ पत्रकारों को चावल की बोरी भिजवाकर अपना टोटका पूरा करने वाले कमल पटेल का नाम विगत दिनों मुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं में शामिल था ।
वहीं शिवराज के कई कार्यकाल में मंत्रिमण्डल में रहकर कई कमाऊपूत विभागों के मुखिया रहे और शिवराज सिंह के चहेते भूपेंद्र सिंह का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में चल ही रहा था । तो वहीं शिवराज मंत्री मंडल के एक चहेते मंत्री जिनकी भूमिका मध्यप्रदेश में हनीट्रैप की कथित आरोपी महिला को भाजपा के पूर्व मंत्री और स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के बगले में मकान दिलाने की भूमिका अदा करने वाले विश्वास सारंग के भी मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल होने की चर्चायें समय-समय पर चलती रही हैं।
लेकिन हाल ही में १२ नवम्बर को पिपलिया मंडी में एक सड़क के भूमिपूजन के दौरान आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा को शराब माफियाओं के सहयोग से प्रदेश का आगामी मुख्यमंत्री बनाने का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने कलाकार बप्पी लहरी के ऊपर से नीचे लेकर सोने के आभूषणों से लदे रहते थे । उन्हीं की स्टाइल में हाथों में व सोने की अंगूठियां, ब्रेसलेट व सोने की चेन से लदे वह शराब माफिया के पुत्र जिन्होंने अपने पिताश्री के यहां से बिकी जहरीली शराब से हुई १४ लोगों की मौत के बाद आज जिन जगदीश देवड़ा को शराब माफियाओं के सहयोग से मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं उन्हीं सोने से लदे महारथी ने उस समय देवड़ा को जोशी की भूमिका अदा करते हुए 14 लोगों की मौत के बाद जो सोने की चैन भेंट की थी आज वह उन्हीं देवड़ा को मुख्यमंत्री तक बनाने के लिये लोगों से सहयोग मानते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है वह तो यहीं नहीं रुके उन्होंने जगदीश देवड़ा को प्रधानमंत्री बनाने की बात का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं।
उक्त सोने चांदी से लदे शराब कारोबारी के बेटे के द्वारा मंच से दिये गये जगदीश देवड़ा के मुख्यमंत्री बनाने के भाषण के बाद देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है वह बड़ा ही अजब-गजब है। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अभी तक तो जगदीश देवड़ा ने इसी शराब कारोबारी के बेटे से सोने की चैन भेंट ली थी? अब सच में क्या शराब कारोबारी के बेटे के सहयोग से ही नहीं बल्कि शराब कारोबारियों के सहयोग की बदौलत मुख्मयंत्री बनने का सपना क्या सच में देख रहे हैं । हालांकि उनके मुख्यमंत्री बनने के सपने को साकार करने के लिये उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग कामना करते नजर आ रहे हैं। मामला जो भी हो लेकिन सोने से लदे इन शराब कारोबारी के बेटे के इस तरह से जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में मंच से दिये गये इस तरह के संबोधन के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें व्याप्त हैं तो लोगों में यह भी चर्चा की जा रही है कि यदि शराब कारोबार के सोने से लदे उस बेटे ने इस तरह की घोषणा कर दी तो सच में जगदीश देवड़ा जिन मुख्यमंत्री के दावेदारों के नाम आ रहे हैं उनमें सबसे भरी पड़ सकते हैं? क्योंकि शराब कारोबारियों के गोरखधंधे से सभी परिचित हैं यह वही जगदीश देवड़ा हैं जिनके क्षेत्र के लोग दो करोड़ रुपये से अधिक की सालाना नकली ब्रांडेड शराब धड़ल्ले से बेचते थे तो वहीं अलीराजपुर और झाबुआ जैसे दो जिलों के वैध और अवैध शराब कारोबारी प्रतिवर्ष 300 करोड़ रुपये की रिश्वत झाबुआ और अलीराजपुर के प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं बल्कि धार से लेकर राजधानी भोपाल एवं ग्वालियर स्थित शराब मुख्यालय तक बांटते हैं? यदि उन्हीं कारोबारियों ने सोने के आभूषण पहनने वाले बप्पी लहरी की तर्ज पर शराब कारोबारी के बेटे ने जगदीश देवड़ा को मुख्यमंत्री बनाने की ठान ली तो कितने शराब कारोबारी जगदीश देवड़ा को शराब करोबारी के बेटे के अनुसार प्रधानमंत्री तक बनाने को कितने रुपये खर्च करेंगे । कुल मिलाकर जगदीश देवड़ा भी शराब कारोबारी के बेटे के अनुसार उस दौड़ में शामिल हो गए? पता नहीं 2023 के चुनाव आते-आते वेध और अवैध कारोबारियों के दम पर शिवराज के मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की दौड़ में शामल होंगे। फिलहाल तो जिन मंत्रियों और नेताओं की मुख्यमंत्री बनने की चर्चाएं हैं उसमें बप्पी लहरी की तर्ज पर हाथ और गले में सोने से लदे शराब कारोबारी के बेटे ने मुख्यमंत्री ही नहीं प्रधानमंत्री तक बनाने की घोषणा कर दी । जगदीश देवड़ा की कार्यशैली से शराब की घर पहुंच सेवा इस तरह पहुंच गई है कि जितनी शराब वैध रूप से नहीं बिक रही उससे ज्यादा अवैध शराब कारोबारियों का कारोबार फल-फूल रहा है, इस तरह के कारोबार के चलते भजकलदारम की लत में जगदीश देवड़ा कुछ भी कर सकते हैं?

 

20 November, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।