भोपाल 6 मई ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आए कथित लव जेहाद के प्रकरण पर राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर की चुप्पी पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने इस प्रकरण में प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक मात्र महिला मंत्री और भोपाल की गोविंदपुरा सीट से विधायक श्रीमती कृष्णा गौर की चुप्पी को लेकर तीखे सवाल खड़े किए हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सशक्त ट्वीट करते हुए लिखा, लव जेहाद ने पूरे देश को हिला डाला और महिला मंत्री ने मुँह पर डाल रखा है ताला? प्रदेश की बेटियों का बार-बार चीरहरण हुआ और महिला मंत्री ने मौन धारण कर रखा है ? उन्होंने आगे कहा कि यह न केवल एक प्रशासनिक उदासीनता का मामला है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण की उस संकल्पना पर भी सवालिया निशान लगाता है, जिसकी दुहाई भाजपा बार-बार देती आई है।सुश्री शर्मा ने आरोप लगाया कि जब महिलाओं पर संकट आता है, तो उनसे जुड़े मंत्रालय की जि़म्मेदारी होती है कि वे आगे आएं, आवाज़ उठाएं। पर यहां तो हालात बिल्कुल उलटे हैं। भोपाल की कृष्णा गौर ने इतने बड़े गम्भीर मामले में अपना मुंह नहीं खोला है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने इस अवसर पर यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में महिलाएं केवल प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व तक सीमित रह गई हैं। निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनका कोई स्वतंत्र या प्रभावी हस्तक्षेप नहीं होता।यदि महिला मंत्री ऐसे मामलों में भी मूकदर्शक बनी रहें, तो फिर यह बताइए कि बेटियों की आवाज़ कौन उठाएगा ? कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने लिखा है कि क्या भाजपा शासन में महिला सशक्तिकरण केवल चुनावी भाषण में ही नजर आता है?