Hindi News Portal
09 May, 2025
राजनीति

ABVP ने फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया

भोपाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ने बुधवार को भोपाल द्वारा आज माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल जी (राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन) को फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया में आ रही बाधाओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में ABVP ने बताया कि विगत लगभग एक वर्ष से मध्यप्रदेश राज्य फार्मेसी परिषद द्वारा पंजीयन प्रक्रिया स्थगित होने के कारण प्रदेश के हजारों फार्मेसी स्नातक छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में 1100 से अधिक छात्र पंजीयन की प्रतीक्षा में हैं, जिससे उन्हें रोजगार, उच्च शिक्षा व अन्य व्यावसायिक अवसरों से वंचित रहना पड़ रहा है।
इस स्थिति से छात्र मानसिक तनाव, असंतोष और भविष्य के प्रति निराशा का अनुभव कर रहे हैं। यह प्रदेश की फार्मेसी शिक्षा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
ABVP ने निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:
1. सभी लंबित पंजीयन आवेदनों की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ की जाए और एक माह के भीतर प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएं।
2. शिकायतों हेतु ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा सहित एक पोर्टल विकसित किया जाए।
3. आवेदन के समय ही स्लॉट आवंटन की व्यवस्था लागू की जाए।
4. स्पीड पोस्ट की बाध्यता हटाकर प्रक्रिया को पूर्णतः डिजिटल बनाया जाए।
5. परिषद कार्यालय में हेल्पडेस्क और टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की जाए।
6. नवीनीकरण के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
7. प्रति वर्ष पंजीयन हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।
8. पंजीयन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने हेतु एक पूर्णकालिक अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
ABVP ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएगी और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल करेगी।

08 May, 2025

ABVP ने फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल करेगी।
लव जेहाद ने पूरे देश को हिला डाला, महिला मंत्री ने मुंह पर ताला डाला : संगीता शर्मा
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य मंत्री के मौन पर उठाया सवाल
खडग़े का बड़ा दावा : पहलगाम हमले से 3 दिन पहले पीएम मोदी को भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट, इसलिए रद्द किया कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा
राहुल का बड़ा बयान, -मैं सिख दंगों की जिम्मेदारी लेता हूं, 1980 के दशक में जो हुआ वह गलत था
कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं
मनोज तिवारी ने जाति-जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना, साधा- वह किस जाति से हैं बताना पड़ेगा
हिंदू विरोधी हैं, इसलिए वह हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं।