Hindi News Portal
राजनीति

राजस्थान में फिर छिड़ा सीएम राग गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बताया

जयपुर 24 नवंबर राजस्थान में फिर से सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर सबसे बड़ा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं है जिसने बगावत की हो उसे गद्दार नाम दिया गया है उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।गजिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं है जिसने बगावत की हो उसे गद्दार नाम दियाहलोत ने कहा कि जिसके कारण हम 34 दिन होटलों में बैठे रहे यह सरकार गिरा रहे थे हमेशा भी शामिल थे धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे गहलोत कैंप के द्वारा पायलट को स्वीकार करने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो आदमी गद्दारी कर चुका है उसे हमारे एमएलए और मैंने खुद भोक्ता है 34 दिन तक होटलों में रहे हैं उनको वह कैसे स्वीकार करेंगे ? सीएम रहने के सवाल पर गहलोत ने कहा आज तो मैं हूं यहां पर हाईकमान की तरफ से इशारे के सवाल पर कहा हाईकमान के इशारे की छोड़ो मुझे तो कोई इंडिकेशन भी नहीं है मैं हाईकमान के साथ हूं पायलट को स्वीकार नहीं करेगा गहलोत ने कहा हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेंगे

24 November, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार