Hindi News Portal
राजनीति

आप’ उम्मीदवारों ने दिल्लीभर में 500 से ज्यादा इलाकों में पदयात्रा की

नई दिल्ली, 2 दिसंबर । दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार के आखरी दिन ‘आप’ स्टार कैंपेनर्स ने सभी 250 वॉर्ड में रोड शो किया। सभी उम्मीदारों ने 500 से ज्यादा इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और राघव चड्ढा, कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, ‘आप’ मंत्री राजकुमार आनंद, ‘आप’ नेता हरजोत बैंस, महाबल मिश्रा, विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान, दिलीप पांडेय, संझीव झा समेत कई ‘आप’ स्टार कैंपेनर्स ने सभी 250 वार्ड में रोड शो किया। सभी स्टार प्रचारक अबतक दिल्ली भर में 13,862 जनसंवाद, नुक्कड़ सभाएं, पदयात्रा, डोर टू डोर गतिविधियां कर चुके हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी 1000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक, डांस शो, मैजिक शो आदि बज़ गतिविधियां कर चुकी है।
'आप' ने कहा कि 4 दिसंबर को भाजपा पर झाड़ू चलाकर दिल्लीवाले एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने वाले हैं। दिल्लीवाले एमसीडी में एक-एक पार्षद आम आदमी पार्टी का चुनकर केजरीवाल की सरकार बनाएंगे, भाजपा की दिल्ली को कूड़ा करने की राजनीति से छुटकारा पाएंगे। एमसीडी में केजरीवाल सरकार होगी तो दिल्ली कूड़ा मुक्त होगी, कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होगा, बेसहारा पशुओं को घर मिलेगा, एमसीडी के सभी काम तेजी से होंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन था। इसको ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। आम आदमी पार्टी के एक-एक स्टार प्रचारक ने दिल्लीभर में रोड शो किया।
उधर आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने पदयात्रा करके भी लोगों से वोट की अपील की। अबतक आम आदमी पार्टी हर दिन दिल्ली में जनसंवाद, नुक्कड़ सभाएं, पदयात्रा और डोर-टू-डोर कर दिल्ली के एक-एक व्यक्ति से जुड़ने का काम करती रही है। लोगों से उनकी समस्याओं पर बात करती है और केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम करती रही है। लोगों तक संदेश पहुंचाती रही है कि अब जब जनता ने कूड़ा मुक्त दिल्ली के लिए एमसीडी में केजरीवाल सरकार लाने का मन बना लिया है तो यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि हर वॉर्ड में आम आदमी पार्टी का ही पार्षद हो। यदि गलती से किसी वॉर्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो जाहिर है केजरीवाल सरकार को बदनाम करने के लिए वह जनता के कोई काम नहीं होने देगा। सिर्फ लड़ता रहेगा और जनता को गुमराह करने का काम करेगा इसलिए दिल्ली में सभी काम सुचारू रूप से हो सकें इसके लिए हर वार्ड में केजरीवाल का पार्षद होना जरूरी है। अभी तक जितने भी जनसंवाद कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाएं आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई हैं, उनमें भाजपा के प्रति लोगों ने खुलकर गुस्सा निकाला है।
सभी इस बात को पूरी तरह से मानते हैं कि एमसीडी में रहते हुए भाजपा ने ना सिर्फ एमसीडी को कंगाल किया बल्कि पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया। दिल्ली को तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ दिए। कूड़े के पहाड़ों के आसपास रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो गया। कूड़े के पहाड़ों की सफाई के नाम पर भाजपा पैसा खाती रही लेकिन एक इंच कूड़ा कम नहीं हुआ। अपनी जेब गरम करने के चक्कर में भाजपा ने दिल्लीवालों को खूब लूटा है।
प्राइवेट माफियाओं के साथ सांठगांठ कर जनता के साथ ठगी की और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। जनता को आत्मनिर्भर बनाने का नारा सुनाते-सुनाते उनसे सभी सुविधाएं और अधिकार छीन लिए। लोगों का खुलकर कहना है कि जब तक नगर निगम की सत्ता में किसी ईमानदार पार्टी की सरकार नहीं बनेगी तब तक दिल्ली को कूड़ा मुक्त करना संभव नहीं है। लोगों ने खुलकर एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की बातें कही हैं। लोग 4 दिसंबर को भाजपा पर झाड़ू चलाकर एमसीडी से भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
दिल्लीवाले एमसीडी में एक-एक पार्षद आम आदमी पार्टी का चुनकर केजरीवाल की सरकार बनाएंगे और भाजपा की दिल्ली को कूड़ा करने की राजनीति से छुटकारा पाएंगे। एमसीडी में केजरीवाल सरकार होगी तो दिल्ली कूड़ा मुक्त होगी, कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होगा, बेसहारा पशुओं को घर मिलेगा, एमसीडी के सभी काम तेजी से होंगे।

02 December, 2022

शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार
ED की दिल्ली में AAP नेता दीपक सिंघला के घर पर छापेमारी
आप पार्टी के सह प्रभारी होने के साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं।
छिंदवाड़ा में ’बूथ विजय अभियान में लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना आवश्यक ; डॉ. महेन्द्र सिंह
प्रदेश कार्यालय मै होली मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष ओर संगठन ने कर्मचारीयो को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
भाजपा की प्रत्येक सफलता में आप सभी का अमूल्य योगदान ; विष्णुदत्त शर्मा
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA 31 को रामलीला मैदान में प्रदर्शन
मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और लेफ्ट नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपना विरोध