Hindi News Portal
राजनीति

मेरा बेटा दूसरों से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होगा : जीतन राम मांझी

पटना 20 फरवरी ; हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन बिहार में किसी भी अन्य नेता से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे। मांझी ने जहानाबाद में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान कहा, मैंने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन के लिए मुख्यमंत्री पद का दावा किया था और मैं उस मांग पर अड़ा हुआ हूं। मैं यह भी मानता हूं कि वह बिहार में किसी भी अन्य नेताओं की तुलना में बेहतर सीएम बनेंगे। लेकिन नीतीश कुमार का फैसला अंतिम है और मैं उनके साथ हूं।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया और यह कोई छोटी बात नहीं थी। मैंने हमेशा उनकी सराहना और सम्मान किया। उन्होंने मेरे लिए जो किया, वह कोई नहीं करेगा। यह भी सच है कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था, लेकिन मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।
मांझी ने कहा, अगर वह 2025 में बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करते हैं, तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।
मांझी ने कहा, अब मैं एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में बिहार का दौरा कर रहा हूं और केवल नीतीश कुमार की वजह से सरकार की हर सुविधा का लाभ उठा रहा हूं। मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा, भले ही वह मुझे गाली दें।
 

20 February, 2023

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार