Hindi News Portal
राजनीति

अशरफ की पत्नी जैनब का आरोप: मंत्री नंदी ने 5 करोड़ हड़पे और पुलिस मेरे जेठ और पति की हत्या की साजिश कर रही

प्रयागराज 06 मार्च, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा की बेटी उनजिला नूरी ने पुलिस पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। जैनब और आयशा ने कहा कि योगी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अतीक अहमद से 5 करोड़ रुपए उधार लिए थे। अब वह पैसे देना नहीं चाहते।
आयशा ने कहा कि अगर राजनीति करना गुनाह है, तो यही गुनाह हमारे भाई ने कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरे भाई अतीक अहमद गुजरात जेल गए हैं। हमें टॉर्चर किया जा रहा है कि तुम्हारे भाई को जेल से निकाल कर मार देंगे। एनकाउंटर कर देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा हमें धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारे भाइयों का एनकाउंटर होगा। हमारे भतीजे खतरे में हैं। हमारे घर गिराए जा रहे हैं। हमारा समय खराब चल रहा है।
आयशा नूरी ने कहा कि हमारी भाभी को साजिश में फंसाया गया है। मेरी भाभी शाइस्ता परवीन किसी साजिश में शामिल नहीं हैं। नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी नहीं चाहतीं कि हमारी भाभी शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़ें।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि नंदी मुख्यमंत्री को हमारे परिवार के खिलाफ उकसा रहे हैं। हमारे भाइयों की सुरक्षा की जाए। एक बार जब मैं अपने भाई अतीक से मिलने गई थी तो उन्होंने शाइस्ता से कहा था कि नंदी से मेरा पैसा दिला दो। ये पैसा करीब 5 करोड़ रुपए है। अतीक की बहन का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिट्टी में मिलाने वाला बयान नंदी के उकसाने पर दिया है।
अतीक अहमद की बहन नूरी से जब ये सवाल किया गया कि आपके भाई का बेटा असद शूटआउट में शामिल था या नहीं। इस सवाल पर वो अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए टाल गईं। कहा कि कस्टडी में हमें न तो अखबार दिया जाता था और न ही कोई टीवी देखने को मिलता था।
शूटआउट में पुलिस ने जो पोस्टर जारी किए हैं, उसे हमने अभी नहीं देखा है। पुलिस ने हमें तीन दिन हिरासत में रखकर बेइंतहां टार्चर किया है। पुलिस हमसे सीधे कहती थी कि तुम्हारे भाइयों और भतीजों का एनकाउंटर होगा। हमारा परिवार दहशत में है।
आएशा नूरी ने कहा कि मंत्री नंदी लिए गए रुपए वापस नहीं कर रहे थे। इस बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल होकर मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं। इससे नंदी और अभिलाषा इस बात से खुन्नस रखने लगे। इस वजह से ये पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को साजिश के तहत फंसा दिया। अतीक की बहन ने स्ञ्जस्न पर भी आरोप लगाया कि वो दोनों भाइयों का एनकाउंटर करने की धमकी दे रहे हैं। पूछताछ के नाम पर टॉर्चर करते हैं।

07 March, 2023

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है