Hindi News Portal
राजनीति

महापंचायत में किसान जमे

मेरठ 10 मार्च ; किसानों की मांगों को लेकर आज मेरठ में भाकियू की महापंचायत शुरू हो गई है। महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जेवर क्षेत्र के रन्हेरा गांव के लोगों ने राकेश टिकैत को 71 मीटर की पगड़ी बांधी।
एडीएम सिटी दिवाकर सिंह व एसपी सिटी पीयूष सिंह राकेश टिकैत से वार्ता करने पहुंचे हैं। राकेश टिकैत और अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है।
त्यागी समाज के अध्यक्ष व किसान नेता मांगेराम त्यागी ने कहा इसी कमिश्नरी चौराहे पर तीन महीने में मुझ पर 14 मुकदमे लगाए गए थे। जिस वजह से इन्हें खतौली चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। मांगेराम त्यागी ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। कहा कि बिजली मीटर लगाकर सरकार किसानों को पीछे धकेलने का काम कर रही है। जो किसान की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसको उखाड़ फेंकेंगे।
चौधरी राकेश टिकैत किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह व सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पहुंचे।
किसान महापंचायत में खाप चौधरी और थांबेदार भी मौजूद हैं। वहीं टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर किसान नेताओं ने जिला प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी। साथ ही एलान किया कि अगर इस परिवार को खिरोंच आई तो देश में कोहराम मच जाएगा।
20 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए युवा किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के आह्वान पर शुक्रवार को किसानों ने कमिश्नरी चौराहे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसानों की महापंचायत में धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है। किसान रणसिंघा के साथ जोश बढ़ाते नजर आ रहे हैं, तो कुछ किसान ट्रैक्टर के बने बुलडोजर पर सवार होकर महापंचायत में पहुंचे।
पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे पर आने वाले सभी रास्तों पर नाकबंदी कर रखी है। किसानों को छोड़कर आम जनता के लिए रास्ते पूरी बंद कर रखे हैं। किसान बेसब्री से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का मंच पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
राकेश टिकैत मेरठ पहुंच चुके हैं। इस दौरान राकेश टिकैत का किसानों ने जोरदार स्वागत किया।

 

फ़ाइल फोटो 

10 March, 2023

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार