Hindi News Portal
09 May, 2025
राजनीति

समाज मे 100 फीसदी भागीदारी का लक्ष्य बूथ से ही प्राप्त होगा : अजय जामवाल

कटनी,03 अप्रेल : हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की बदौलत आज आज भारतीय जनता पार्टी शिखर पर पहुंची है। बूथ से लेकर राज्य और देश की सर्वोच्च इकाई तक हम आगे बढ़ रहे है। इस अनुकूलता में हमारी सबसे छोटी इकाई बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए। बूथ पर पार्टी का पूरा फोकस है। बूथ को हम तब तक सक्रिय नहीं कह सकते जब तक बूथ स्तर पर पार्टी के 22 करणीय कार्य का अनुपालन न हो। हमारा लक्ष्य समाज में 100 फीसदी भागीदारी हो। यह लक्ष्य बूथ से ही प्राप्त होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सोमवार को कटनी जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।
जामवाल ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। हमें इन लाभार्थियों से निरंतर सम्पर्क करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ दुनिया पर नजर रखते ही है और सरकार की योजनाओं के विषय मे निरन्तर आम जनता से संवाद करते हैं। हमें भी उसी प्रकार बूथ स्तर पर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ तथा उपलब्धियों की जानकारी जनता को देना है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी से सम्पर्क अभियान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
जामवाल ने कहा कि आज संगठन के इस मुकाम के पीछे वरिष्ठजनों की मेहनत का नतीजा है। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के इस विराट रूप के पीछे कार्यकर्ताओं की भूमिका है। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में गांव-गांव सम्पर्क कर और कांग्रेस सरकार की यातनाएं सहकर पार्टी की सेवा में अपना जीवन न्योछावर किया। ऐसे सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क और सम्मान करना हमारा दायित्व है।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, जिला प्रभारी संजय साहू, जिला अध्यक्ष दीपक टण्डन, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री, मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।

03 April, 2023

ABVP ने फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल करेगी।
लव जेहाद ने पूरे देश को हिला डाला, महिला मंत्री ने मुंह पर ताला डाला : संगीता शर्मा
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य मंत्री के मौन पर उठाया सवाल
खडग़े का बड़ा दावा : पहलगाम हमले से 3 दिन पहले पीएम मोदी को भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट, इसलिए रद्द किया कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा
राहुल का बड़ा बयान, -मैं सिख दंगों की जिम्मेदारी लेता हूं, 1980 के दशक में जो हुआ वह गलत था
कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं
मनोज तिवारी ने जाति-जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना, साधा- वह किस जाति से हैं बताना पड़ेगा
हिंदू विरोधी हैं, इसलिए वह हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं।