Hindi News Portal
राजनीति

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में राजनीति पार्टीय जुटाने लगी सुबह-सुबह प्रियंका गांधी और दोपहर मै केजरीवाल धरने पर पहुंचे

नई दिल्ली 29 अप्रैल : शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी सामने आने लगी हैं। । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरियाणा कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर मंतर धरने पर पहुंची । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज शाम पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे । पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान कर चुके हैं।
सुबह प्रियंका गांधी ने महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि किसी को अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। अभी तक यह भी नहीं पता कि इस एफआईआर में लिखा क्या है। उन्होंने कहा आज जब ये महिला पहलवान सड़क पर बैठे है तो कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब FIR दर्ज हो गई तो अब तक पीड़ित पक्ष को इसकी कॉपी क्यों नहीं दी? उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लिए कहा कि जब तक ये पद पर रहेंगे, प्रेशर बनाते रहेंगे, इसलिए पहले उनकी पावर वापस ली जाए।
सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज शाम पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच और उन्होने कहा कि पहलवान लंबे वक्त से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों का यह दूसरी बार प्रदर्शन है।
केजरीवाल ने आगे कहा, राजनीतिक संबद्धता के बावजूद, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस या आप हो, देश से प्यार करने वाले सभी को विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन करना चाहिए। हम उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे, मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को बंद करने से बचें।
मामला यह है भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित भारत के कुछ शीर्ष पहलवान, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगाट जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
उधर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके धरने स्थल की लाइट काट दी है और सभी गेट बंद करके उनके मंगाए सामान भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं।

 

29 April, 2023

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है