Hindi News Portal
09 May, 2025
राजनीति

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में राजनीति पार्टीय जुटाने लगी सुबह-सुबह प्रियंका गांधी और दोपहर मै केजरीवाल धरने पर पहुंचे

नई दिल्ली 29 अप्रैल : शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी सामने आने लगी हैं। । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरियाणा कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर मंतर धरने पर पहुंची । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज शाम पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे । पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान कर चुके हैं।
सुबह प्रियंका गांधी ने महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि किसी को अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। अभी तक यह भी नहीं पता कि इस एफआईआर में लिखा क्या है। उन्होंने कहा आज जब ये महिला पहलवान सड़क पर बैठे है तो कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब FIR दर्ज हो गई तो अब तक पीड़ित पक्ष को इसकी कॉपी क्यों नहीं दी? उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लिए कहा कि जब तक ये पद पर रहेंगे, प्रेशर बनाते रहेंगे, इसलिए पहले उनकी पावर वापस ली जाए।
सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज शाम पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच और उन्होने कहा कि पहलवान लंबे वक्त से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों का यह दूसरी बार प्रदर्शन है।
केजरीवाल ने आगे कहा, राजनीतिक संबद्धता के बावजूद, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस या आप हो, देश से प्यार करने वाले सभी को विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन करना चाहिए। हम उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे, मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को बंद करने से बचें।
मामला यह है भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित भारत के कुछ शीर्ष पहलवान, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगाट जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
उधर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके धरने स्थल की लाइट काट दी है और सभी गेट बंद करके उनके मंगाए सामान भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं।

 

29 April, 2023

ABVP ने फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल करेगी।
लव जेहाद ने पूरे देश को हिला डाला, महिला मंत्री ने मुंह पर ताला डाला : संगीता शर्मा
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य मंत्री के मौन पर उठाया सवाल
खडग़े का बड़ा दावा : पहलगाम हमले से 3 दिन पहले पीएम मोदी को भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट, इसलिए रद्द किया कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा
राहुल का बड़ा बयान, -मैं सिख दंगों की जिम्मेदारी लेता हूं, 1980 के दशक में जो हुआ वह गलत था
कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं
मनोज तिवारी ने जाति-जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना, साधा- वह किस जाति से हैं बताना पड़ेगा
हिंदू विरोधी हैं, इसलिए वह हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं।