Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश मै दस घंटे रुकेगे, भोपाल में रोड शो भी करेंगे

भोपाल,25 जून; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर 27 जून को शहर में रोड शो भी करेंगे। प्रदेश भाजपा द्वारा उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। इस यात्रा के दौरान मोदी मप्र मं चुनावी शंखनाद करेंगे। मप्र में पीएम दस घंटे रुकेंगे उनका यह सबसे लंबा प्रवास माना जा रहा है। मोदी वहां तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और देश के दस लाख बूथों में डिजिटली जुड़ेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शाम के मार्ग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 26 जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे।
एक सवाल के जवाब में शर्मा ने पोस्टर विवाद पर कहा कि बौखलाई कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अर्नगल आरोप लगा रही है। कहीं यह पार्टी के अंतद्र्वद्व और गुटबाजी का परिणाम तो नहीं। उन्होंने सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह या नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई? शर्मा ने आरोप लगाया कि कुशासन और भ्रष्टाचार की पर्याय है कांग्रेस। उन्होंने 15 महीने के कांग्रेस कार्यकाल के दौरान आयकर छापे में प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के यहां मिले 281 करोड़ का सवाल भी उठाया। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि शिवराज सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला। आर्थिक विकास दर 4.4 फीसदी से बढ़कर 16.43 पहुंचा दी।


फ़ाइल फोटो 

25 June, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित