Hindi News Portal
राज्य

कर विभाग की सहायक कमिश्नर एवं दलाल गिरफ्तार

जयपुर ,28 जुलाई ; भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए प्रियंका शर्मा सहायक वाणिज्य कर आयुक्त और दलाल वेदप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया है। प्रियंका शर्मा पर दलाल के जरिए 6.10 लाख रूपए की रिश्वत लेने का आरोप है। एसीबी की टीम सहायक वाणिज्यक कर आयुक्त और दलाल के आवास एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी करके तलाशी ले रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 6 जुलाई, 2023 को उसकी फर्म के सर्वे के दौरान उसके खाते-ऑफिस सीज करने धमकी देकर प्रियंका शर्मा द्वारा 28 लाख रूपए रिश्वत मांग कर परेशान किया गया। इसके बाद आरोपिया द्वारा 23 जुलाई 2023 को दलाल वेदप्रकाश (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 6 लाख 10 हजार रूपए की रिश्वत वसूल कर ली।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सज्जन कुमार द्वारा जयपुर में कार्यवाही करते हुए प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रियंका झोटवाड़ा के सत्य नगर में राजपूताना मार्ग पर रहती है। जबकि दलाल वेदप्रकाश शर्मा तिरूपति फ्लेटस्, कालवाड़ रोड़ झोटवाड़ा का रहने वाला है।
हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपिया एवं दलाल से रिश्वत राशि बरामद करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों के आवास एवं ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
00

28 July, 2023

प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,