Hindi News Portal
राजनीति

छत्तीसगढ़ मै राहुल गांधी का बडा आरोप प्रधानमंत्री मोदी दो-तीन अरबपतियों के लिए ही काम करते हैं

रायपुर , 02 सितंबर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं के जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को बताना चाहिए कि वे अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। कांग्रेस कभी झूठे वादे नहीं करती है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपना हर वादा पूरा किया है। सरकार ने किसानों को फसलों के सही दाम दिए, बिजली बिल हाफ किया, कर्ज माफ किया। पूरे देश में धान के लिए सबसे अधिक पैसा छत्तीसगढ़ में मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस किसान-मजदूरों, छोटे व्यापारियों के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सिर्फ दो-चार अरबपतियों के लिए काम करते हैं। भाजपा ने जीएसटी और नोटबंदी लाकर हिंदुस्तान की आर्थिक रीढ़ की हड्डी छोटे व्यापारियों को तोड़ दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए मैंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहा कि आपका फ़ोकस इन छोटे व्यापारियों पर होना चाहिए। इनके लिए बैंक के दरवाजे खुले रहने चाहिए और मुझे खुशी है कि बघेल जी ने यह काम शुरू कर दिया है। इससे हजारों नए व्यापार खुलेंगे और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। राहुल गांधी ने अडानी मामले को उठाते हुए कहा कि दुनिया के दो बड़े अखबारों ने लिखा था कि नरेंद्र मोदी के करीबी अडानी ने हजारों करोड़ रुपया हिंदुस्तान से बाहर देशों में भेजा। फिर स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों का दाम बढ़ाया और उन पैसों से अडानी ने आपकी पूंजी खरीदी। पीएम मोदी ने कहा था कि काला धन वापस आएगा, लेकिन उल्टा देश से बाहर धन जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी पर कोई जांच नहीं करा सकते। क्योंकि जांच का नतीजा सामने आया तो नुकसान अडानी का नहीं किसी और का होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि चाहे छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकारें हों या तेलंगाना और मध्य प्रदेश की आने वाली कांग्रेस की सरकारें, यह सरकारें अडानी की सरकार होने के बजाय गरीबों की सरकार होंगी।आदिवासियों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में आदिवासियों के लिए कानून लाई। कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की जमीनों की रक्षा की। आदिवासी देश के असली मालिक हैं। लेकिन भाजपा आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है। भाजपा की सोच है कि आदिवासी सिर्फ जंगल में रहें और आगे ना बढ़ें। कांग्रेस कहती है कि जंगल के साथ आदिवासियों को अपने सपने पूरे करने का भी हक है। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं कि युवा छत्तीसगढ़ को चलाने के लिए आगे आएं। इसलिए हमने 'राजीव युवा क्लब' बनाए हैं और तीन लाख युवाओं को जोड़ा है। हम युवाओं के लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं, ताकि युवाओं के बीच में से प्रधान, विधायक चुनकर आएं। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के लोग नफरत फैला रहे हैं। नफरत और हिंसा से देश प्रगति नहीं कर सकता है और न ही वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है। भारत जोड़ो यात्रा का एक ही संदेश था कि हम सबको मोहब्बत और सम्मान के साथ रहना है। भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे हिंदुस्तान को जोड़ने का काम किया है।

03 September, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित