Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार लोगो की शिवनाथ में डूबेने से मोत

दुर्ग , 06 सितंबर ; छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के पुराने पुल में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस पुल से गुजरते हुए पिक अप सवार चार लोग नदी में डूब कर काल के गाल समा गए। मरने वाले एक ही परिवार के थे। डूबने वालो में ललित साहू के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे शामिल हैं। शिवनाथ नदी का पुराना पुल खतरनाक हो गया है। पिछले साल भी एक व्यक्ति कार समेत छोटे पुल से नदी में डूब गया था। पुराने पुल से नदी का पानी स्पष्ट दिखता है। लिहाजा लोग नदी का पानी देखने के लिए अक्सर छोटे पुल से गुजर जाते है और अपने प्राणों को संकट में डाल देते है। इस ओर प्रशासन का गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है। घटना रात एक बजे हुई। चार पहिया वाहन पुराने पुल से गुजर रहा था।
वाहन नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। आज सुबह 11 बजे एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को निकाला। हादसा देखकर लोग सिहर गए। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार चारों लोग बोरसी दुर्ग के निवासी हैं।मंगलवार देर रात राजनांदगांव रोड पर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। एक ही परिवार के चार लोग वाहन में पुराने पुल से गुजर रहे थे। इसी दौरान बैलेंस बिगडऩे से वैन नदी में जा गिरी। पानी में डूबने से चारों की मौत हो गई। अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वैन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अरुण वोरा नदी पहुंच गए।

06 September, 2023

प्यार की खातिर जवान नक्सलियों के गढ़ में घुस गया नक्सली अपहरण कर ले गए
ब्लॉक अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर नक्सलियों से जवान की रिहाई के लिए अपील की
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार लोगो की शिवनाथ में डूबेने से मोत
ललित साहू के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे शामिल हैं
दीपक बैज को प्री बर्थडे गिफ्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया ।
सांसद बैज का 14 जुलाई को जन्मदिन है
कोरबा में खदान श्रमिक के साथ मारपीट की काम बंद किया
हड़ताल करते हुए बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की |
दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों के वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया 11 जवान शहीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने दुख जताया |