Hindi News Portal
स्वास्थ

रक्त जांच की गलत रिपोर्ट देने पर मामला दर्ज

नई दिल्ली ,15 सितंबर : कड़कडड़ूमा इलाके में सीने में दर्द का इलाज कराने गए अधिवक्ता को रक्त जांच की सलाह दी गई। जांच में उनकी रिपोर्ट सही बताई गई। इसके बाद भी समस्या जारी रही तब पीडि़त ने अन्य चिकित्सक से टेस्ट कराया। रिपोर्ट में उनकी समस्या बढ़ी हुई मिली। इसके बाद उन्होंने चिकित्सक और पैथोलॉजी लैब संचालक पर केस दर्ज कराया।
कड़कडड़ूमा में रहने वाले अधिवक्ता गौरव को बीते दिनों सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्होंने क्षेत्र में ही रहने वाले चिकित्सक को दिखाया था। चिकित्सक ने उन्हें रक्त का एक टेस्ट कराने की सलाह दी और एक पैथोलॉजी लैब वाले को अपने यहां बुलाकर उनका नमूना भी दिला दिया। नमूना लेने के बाद जांच रिपोर्ट आई, जिसके आधार पर चिकित्सक ने बताया कि रिपोर्ट सामान्य है, समस्या की कोई बात नहीं है। इसके बाद भी पडि़त की समस्या दूर नहीं हुई तो उन्होंने एक अन्य चिकित्सक की राय ली। दूसरे चिकित्सक ने भी वही टेस्ट फिर से कराया। इस बार जांच रिपोर्ट में उनकी समस्या बढ़ी हुई आई। पीडि़त ने पूरे मामले में पहले जांच करने वाली लैब और चिकित्सक को नोटिस दिया। इसके बाद पीडि़त ने आनंद विहार थाने में केस दर्ज कराया।

15 September, 2023

एम्स मै गर्भ के अन्दर पल रहे बच्चों की बीमारियों का पता कर साथ माता पिता का भी इलाज होगा
एम्स में इसकी सुविधा शुरू होने के बाद शहर के लोगों को यहीं पर वह सुविधा उपलब्ध होगी ।
रक्त जांच की गलत रिपोर्ट देने पर मामला दर्ज
पीडि़त ने पहले जांच करने वाली लैब और चिकित्सक को नोटिस दिया
फिर आया वायरस ने दहशत फैलाई मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
केरल के 7 गांव के स्कूल और बैंक बंद
क्या आपने कभी वॉटर एप्पल खाए हैं? अगर नहीं तो आज से खाना शुरू कर दें,
शरीर को 5 फायदे मिलेंगे
जानें महिलाओं में क्यो तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले,
इसे लेकर शोध क्या कहती है जाने