Hindi News Portal
राज्य

नीतीश की NDA के साथ नजदीकी पर दो टूक जवाब दिया ,इससे कोई मतलब नहीं

पटना 25 सितंबर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंच गए। इस कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी सार्वजनिक होते ही नीतीश के एनडीए के साथ नजदीकी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कौन क्या बोलता है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।
कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने विपक्षी गठबंधन को एकजुट किया है। बात बहुत आगे बढ़ रही है। कौन क्या बोलता है हमें नहीं पता। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि हम सबके सम्मान के लिए काम कर रहे हैं। आप खुद देख रहे हैं। आगे भी सबको आगे बढ़ने का काम हम लोग करते रहेंगे। इसलिए इंतजार कीजिए और सारी चीजों को देखिए।
खुद को पीएम मैटेरियल बनाए जाने के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देखिए यह सब हम नहीं कहते हैं। हम सबको मना कर चुके हैं कि यह सब काम मत किया कीजिए। हम तो यही कहते रहते हैं कि सब लोग एकजुट होकर बात करेंगे, उसके बाद विचार करेंगे तभी कुछ फैसला होगा।

25 September, 2023

यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।