Hindi News Portal
राजनीति

बीजेपी की मध्य प्रदेश के लिए तीसरी लिस्ट जारी, मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से मिला टिकट

नई दिल्ली ,26 सितम्बर भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक और सीट पर अपना प्रत्याटशी घोषित किया है। पार्टी ने मोनिका बट्टी को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से अपना उम्मीादवार बनाया है। कल ही भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति के तहत कमलनाथ को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए मोनिका बट्टी को टिकट दिया है। इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने आदिवासी बहुल अमरवाड़ा सीट पर दांव चला है।
उनके पिता मनमोहन शाह भी गोंडवाना पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं।राजनीतिक गलियारों में पहले से ये चर्चा थी कि अमरवाड़ा से इस बार भाजपा मोनिका बट्टी को टिकट दे सकती है। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने उन्हें सात दिन पहले ही पार्टी में शामिल किया था। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र में बीजेपी ने रणनीति के तहत मोनिका बट्टी को सदस्यता दिलाई थी। पूर्व विधायक और मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह इसी सीट से निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं।मनमोहन शाह बट्टी बालाघाट के बैहर में पंचायत इंस्पेक्टर रह चुके हैं। वह नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे। वह 2003 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़े और कांग्रेस-बीजेपी दोनों को हराकर सुर्खियों में आए। हालांकि साल 2008 में वह चुनाव हार गए थे। उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बनाई थी, जो उस समय तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती बन चुकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गोंडवाना को अच्छे खासे वोट मिले थे।

26 September, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित