Hindi News Portal
धर्म

खजराना गणेश मंदिर मै भगवान से धोखाधड़ी , दान पेठी मै 2 हजार के नकली नोट डाले

इंदौर 28 सितम्बर ; इसे घोर कलयुग ना कहे तो और क्या कहे, जिसमे लोग भगवान के साथ भी धोखाधड़ी करने से नहीं डर रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दान पेटी से दो हजार की नकली नोट मिले है, वो भी एक दो नहीं बल्कि कई नोट ऐसे पाए गए जो नकली थे।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश में दान पेटियां आज खोली गई। जहां 42 दान पेटियों में 2000 के असली नोट तो इक्का-दुक्का ही निकले लेकिन इन दान पेटियों से दो हजार के कई नकली नोट ज्यादा निकले हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
बता दें कि इन दान पेटियों से निकली राशि की गिनती आज से प्रारंभ की गई है। हर बार की तरह इस बार भी दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों की चि_ियां और सोने चांदी के आभूषण आदि निकले हैं। दरअसल दो हजार के नोट को बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, इसे देखते हुए ही दान पेटियां 3 माह के अंतराल में आज से खोली गई हैं,जहां बड़ी संख्या में दान पेटी से नकली नोट मिले है।
गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग मंदिर में आकर मन्नत मांगते है और पूरी होने के बाद मंदिर में भोग चढ़ाने भी आते हैं।

28 September, 2023

आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अमावस्या और बुधवार का दिन है।
दस मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया जायगा
मुख्य कार्यक्रम लालघाटी गुफा मंदिर में होगा
मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा