Hindi News Portal
राजनीति

शिवराज कैबिनेट के कई मंत्रियों के टिकट खतरे मै

भोपाल,29 सितम्बर ; मप्र विधानसभा चुनाव में भले गुजरात का फार्मूला लागू न किया जा सके, लेकिन भाजपा कई मंत्रियों-विधायकों के टिकट काटने पर विचार कररही है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट के कई मंत्री ऐसे हैं, जिनके क्षेत्र में उनका तगड़ा विरोध है और पार्टी के सर्वे में भी वे अच्छी स्थिति में नहीं हैं। पार्टी उनकी जगह नए चेहरे उतारने पर विचार कर रही है।
कांग्रेस से भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री सुरेश धाकड़, ओपीएस भदौरिया के अलावा रामखेलावन पटेल, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सिंह पटैल, बृजेंद्र सिंह यादव जैसे मंत्रियों के क्षेत्र में भी नएचेहरेउतारे जा सकते हैं। शिवुपरी से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव लड़ाने पर पार्टी विचार कर रही है।
पार्टी की सोच है कि यशोधरा को 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। यदि समीकरण नहीं जमे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी लोकसभा चुनाव लडय़ा जा सकता है। वे वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार भाजपा अक्टूबर के पहले सप्ताह में अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला कर सकती है। इसी पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय स्तर पर सभी सीटों का सर्वे करवाया है। सर्वे में जिन दावेदारों की जिताऊ बताया गया है, उन्हीं में से किसी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जिन मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं, उनमें शिवपुरी जिले में पेाहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सुरेश धाकड़, राजखेड़ा का नाम भी सूची में शामिल है। धाकड़ को लेकर सर्वे में स्थिति ठीक नहीं है।

29 September, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित