Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

प्यार की खातिर जवान नक्सलियों के गढ़ में घुस गया नक्सली अपहरण कर ले गए

जगदलपुर 04 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में जिलें प्रेमिका से मिलने नक्सल क्षेत्र के गांव गए बस्तर फाइटर के जवान का नक्सलियों के द्वारा बीते 29 सितंबर को अपहरण कर लेने की बात सामने आ रही है। स्वजन व सर्व आदिवासी समाज के भैरमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर जवान की रिहाई के लिए नक्सलियों से अपील की है।
सूत्रों के अनुसार बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ बस्तर फाइटर का जवान शंकर कुड़ियम प्रेमिका से मिलने बीते 27–28 सितंबर को भैरमगढ़ क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव उसपरी गया हुआ था। नक्सलियों ने वहीं से उसका अपहरण कर लिया है। जवान बीजापुर जिले के एरमनार का रहने वाला है। जिस जगह से जवान का अपहरण हुआ है वहां नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी व भैरमगढ़ एरिया कमेटी सक्रीय है। बताया जा रहा है कि नक्सली जवान को इंद्रावती नदी के पार अबूझमाड़ क्षेत्र में लेकर चले गए हैं। गुरुवार को जन अदालत लगाए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

04 October, 2023

बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है
महादेव ऐप केस में बड़ा ऐक्शन, 18 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई; डी-कंपनी से भी तार जुड़े |
26 से ज्यादा बैंक अकाउंट मिले हैं और 1.5 करोड़ की रकम भी जब्त
प्यार की खातिर जवान नक्सलियों के गढ़ में घुस गया नक्सली अपहरण कर ले गए
ब्लॉक अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर नक्सलियों से जवान की रिहाई के लिए अपील की
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार लोगो की शिवनाथ में डूबेने से मोत
ललित साहू के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे शामिल हैं