Hindi News Portal
राजनीति

कटनी और पन्ना में मेडिकल कॉलेज से बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगीः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखण्ड को कई बड़ी सौगातें दी है। कटनी और पन्ना में भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति देकर समूचे बुंदेलखंड को बड़ी सौगात दी है। बुंदेलखण्ड के कटनी और पन्ना में मेडिकल कॉलेज खुलने से बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। साथ ही यहां के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा की भी सुविधाएं सुलभ होगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना और कटनी में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने पर कही । शर्मा ने कटनी और पन्ना में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बुंदेलखंड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कटनी और पन्ना व्यवसायिक दृष्टि से सुदृढ़ जिले है, उद्योग के माध्यम से यह जिले राजस्व में सदैव ही महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, पर्यटन की दृष्टि से पन्ना संपन्न जिला है लेकिन गंभीर बीमारियों के लिए गरीब मरीजों को अन्यत्र शहरों में जाना पड़ता था। कटनी और पन्ना में मेडिकल कॉलेज खुलने से अब गरीब मरीजों को गंभीर बीमारियों का इलाज भी उपलब्ध होगा। साथ ही युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में नए अवसर मिलेंगे और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना और कटनी की जनता को मेडिकल कॉलेज की जो सौगात दी है, उसके लिए बुंदेलखंड की जनता आभारी है।
ज्ञात हो कि कटनी और पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी और पन्ना में मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति देकर समूचे बुंदेलखंड को स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात दी है।

 

फ़ाइल फोटो 

10 October, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित