Hindi News Portal
राजनीति

बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के बंगले की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई , केसीआर के खिलाफ भी प्रोटेस्ट

नईदिल्ली ,15 अक्टूबर ; भाजपा ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की तस्वीरों को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रदर्शनी का आयोजन कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा तो वहीं तेलंगाना में बेरोजगारी के कारण प्रवालिका की आत्महत्या और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य की बीआरएस सरकार के खिलाफ दिल्ली के तेलंगाना भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं पार्टी के अन्य सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में कनॉट प्लेस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के अंदर की सचित्र दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह सिर्फ प्रदर्शनी नहीं बल्कि यह राजमहल अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का सबूत है जो उन्होंने दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसों से बनवाया है। यह तस्वीर हमें उस मंजर की याद दिलाती है जब दिल्ली में कोरोना के कारण लोग ऑक्सिजन, दवाईयां और बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे और अरविंद केजरीवाल चार दिवारी के अंदर अपने इस राजमहल की सजावट की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि वे सभी इस दो दिवसीय प्रदर्शनी को देखें और फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें जिससे केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।
वहीं दुष्यंत गौतम ने कहा कि जो सपनों का राजमहल बना हुआ था उसका आज पर्दाफाश हो रहा है। एक तरफ कोठी ना लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने आज राजमहल बनवा लिया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के ओबीसी मोर्चे ने तेलंगाना में हजारों बेरोजगार छात्रों के ऊपर तेलंगना सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किए जाने, बेरोजगारी के कारण छात्रा प्रवालिका द्वारा आत्महत्या करने और भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण की गिरफ्तारी के खिलाफ तेलंगाना में एक तानाशाही सरकार होने का आरोप लगाते हुए रविवार को तेलंगाना हाउस पर एक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड्स तोडऩे पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया।

 

15 October, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित