Hindi News Portal
देश

दिवाली पर रिटायर फौजियो के लिये खुश खबरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने OROP की तीसरी किस्त जारी करने का आदेश दिया ।

नई दिल्ली 10 अक्टुबर; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दीपावली से ठीक पहले ‘वन रैंक, वन पेंशन’ स्कीम की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय स्पर्श प्रणाली के जरिए पेंशन पाने वाले पूर्व रक्षाकर्मियों को वन रैंक, वन पेंशन स्कीम के तहत भुगतान की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है। रक्षा मंत्री कार्यालय के मुताबिक सभी पूर्व सैन्य कर्मियों को पेंशन के लिए, ओआरओपी तीसरी किस्त दीपावली से पहले जारी करने का निर्देश दिया गया है। बैंकों और अन्य एजेंसियों के जरिए पेंशन हासिल करने वाले रक्षा मंत्रालय के पेंशनभोगियों के लिए ऐसा ही करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन योजना (ओआरओपी) का भी जिक्र किया था। प्रधानमंत्री का कहना था कि यह रक्षा पेंशनभोगियों की काफी समय से लंबित मांग थी, जिसे सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया था। उन्होंने कहा, “ओआरओपी हमारे देश के सैनिकों के सम्मान का विषय था। जब हम सत्ता में आये तो हमने इसे लागू किया। आज पूर्व-सैनिकों और उनके परिवारों तक 70,000 करोड़ रुपये पहुंचाए गए हैं।” सरकार ने रक्षा बलों के कार्मिकों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। 1 जुलाई 2014 से पेंशन में पुनरीक्षण के लिए 7 नवंबर, 2015 को नीति पत्र जारी किया। उक्त नीति पत्र में, यह उल्लेख किया गया था कि भविष्य में पेंशन हर पांच वर्ष में फिर से निर्धारित की जाएगी।

10 November, 2023

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 70 साल की आदत इतनी आसानी से नहीं जाएगी
उनके विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें। 70 साल की पुरानी
कांग्रेस अध्यक्ष को गुलदस्ता देने पर चुनाव आयोग ने डीजीपी को निलंबित किया
दो और आईपीएस अफसरों को नोटिस जारी कर दिया है।
आज की जीत 2024 की हैट्रिक की गारंटी: पीएम मोदी
जीत का जश्न पार्टी मुख्यालय पर हुआ
बड़े देश स्वार्थ छोड़कर, स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाएं : मोदी
मोदी कैबिनेट की मंजूरी , गरीबों को अगले 5 सालों तक मुफ्त राशन, मिलता रहेगा और महिलाओं को दी जाएगी ड्रोन ट्रेनिंग
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी