भोपाल13 नवम्बर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 अब अंतिम चरणों में जा पहुंचा है। प्रदेश में 15 नवंबर से चुनावी शोरगुल पूरी तरह बंद हो जाएगा और 17 नवंबर को मतदान की तारीख तय है। ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी डोर टू डोर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से जीवंत संपर्क बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। डोर टू डोर के अंतिम चरण में गोविंदपूरा से भाजपा की प्रत्याशी कृष्णा गौर हर घर तक पहुंचने के लक्ष्य से बस्ती, कॉलोनी और प्रमुख रहवासी क्षेत्रों में जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रही है। गौर कहती है कि चुनाव के लिए संपर्क नहीं मैं तो अपने विधानसभा के परिवारजनों से अलग अलग अवसरों पर मुलकात करते रहती हूं। गोविंदपुरा में विकास के कई नए कीर्तिमान रचे जा रहे है और जनता के आशीर्वाद से विकास की यह यात्रा जारी रहेगी। गोविंदपुरा में पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलेगा क्योंकि यहां के हर मन में कमल है, डबल इंजन सरकार से हुए अप्रत्याशित विकास कार्यों से जनता हर्षित है और पुनः गोविंदपूरा में कमल खिलाने के लिए उत्साहित है।