Hindi News Portal
राज्य

उत्तरकाशी टनल हादसे का छठे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन रूका, इंदौर से तीसरी मशीन मंगाई

उत्तरकाशी ,17 नवंबर ;उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का शुक्रवार को छठा दिन रहा। टनल में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। लेकिन, रेस्क्यू ऑपरेशन पर ब्रेक लग गया है।
दूसरी ऑगर मशीन से भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है। इसके साथ ही टनल में पाइप लाइन बिछाने का काम भी रूक गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी ऑगर मशीन की बेयरिंग खराब हो गई है। जिसके कारण मशीन पाइप पुश नहीं कर पा रही है। टनल के अंदर अब तक 22 मीटर ही खुदाई की गई है। सुरंग में पांच पाइप ड्रिल करने के बाद डाले जा चुके हैं। अब, इंदौर से तीसरी मशीन मंगाई जा रही है। इस बीच अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया।
देहरादून आपदा कंट्रोल रूम में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जाए। टनल में फंसे हुए सभी श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्हें बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट देने की भी पूरी व्यवस्था है। सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ ही प्रदेश की भी तमाम एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं। टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, ऑक्सीजन और बिजली उपलब्ध कराई गई है। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी परिजनों से लगातार बात भी कराई जा रही है।

17 November, 2023

कन्हैया मित्तल ने बाजी पलटी कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, बोले- बीजेपी के साथ ही रहूंगा
मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं उसे मैं वापस लेता हूं।
महाराष्ट्र में हमारा फोकस सरकार बनाने पर, मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला चुनाव बाद : संजय राउत
जनता के मन में जो चेहरा है, उसी को मुख्यमंत्री बनायेगे
शिमला में अवैध मस्जिद को लेकर सियासी घमासान हिंदुओं ने रोष मार्च निकाला
जगह-जगह पर पुलिसबल तैनात
सीएम योगी ने कहा ; बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए, इन्हें तो बुलडोजर देखते ही आ जाएगा हार्ट अटैक
माफिया समाज का कोढ़ है, इसे निकाला न जाए तो हमेशा ये वर्तमान और भविष्य खराब करते रहेंगे
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 26 चिकित्सकों को बर्खास्त किया
जनता को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है