Hindi News Portal
राज्य

उत्तरकाशी टनल हादसे का छठे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन रूका, इंदौर से तीसरी मशीन मंगाई

उत्तरकाशी ,17 नवंबर ;उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का शुक्रवार को छठा दिन रहा। टनल में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। लेकिन, रेस्क्यू ऑपरेशन पर ब्रेक लग गया है।
दूसरी ऑगर मशीन से भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है। इसके साथ ही टनल में पाइप लाइन बिछाने का काम भी रूक गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी ऑगर मशीन की बेयरिंग खराब हो गई है। जिसके कारण मशीन पाइप पुश नहीं कर पा रही है। टनल के अंदर अब तक 22 मीटर ही खुदाई की गई है। सुरंग में पांच पाइप ड्रिल करने के बाद डाले जा चुके हैं। अब, इंदौर से तीसरी मशीन मंगाई जा रही है। इस बीच अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया।
देहरादून आपदा कंट्रोल रूम में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जाए। टनल में फंसे हुए सभी श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्हें बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट देने की भी पूरी व्यवस्था है। सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ ही प्रदेश की भी तमाम एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं। टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, ऑक्सीजन और बिजली उपलब्ध कराई गई है। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी परिजनों से लगातार बात भी कराई जा रही है।

17 November, 2023

बस इतना चाहता हूं सभी एकजुट हों, मुझे कुछ नहीं चाहिए : नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि अगली बैठक होगी तो जरूर जाऊंगा।
रामभक्तों के लिए एक अच्छी खबर अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार
एयरपोर्ट की 500 यात्रियों की क्षमता है ।
बेंगलोर में एक साथ 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिला , शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा
पुलिस बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़ रोधी जांच टीमों के साथ संबंधित संस्थानों में पहुंची।
मिजोरम रिजल्ट कीतारीख बदली , 3 दिसंबर नहीं होगी मतगणना
7 नवंबर को मतदान हुआ था ।
कर्नाटक में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत
ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।