Hindi News Portal
राजनीति

प्रदेश व राष्ट्रहित में मतदान करने वाली जनता को मेरा नमन; विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल 17 नव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लगभग शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं, चुनाव आयोग तथा पुलिस प्रशासन को बधाई दी है। उन्होने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित मतदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हितचिंतकों का आभार व्यक्त किया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश के मतदाताओं ने मतदान के लिए उत्साह दिखाया और लोकतंत्र में जागरूकता का परिचय दिया उससे भारतीय लोकतंत्र समृद्ध हुआ है। यह प्रदेश में पिछले दो दशक के दौरान हुए विकास कार्यों का प्रमाण है। विकास और सुशासन से प्रदेश की जनता अभिभूत है। मतदान का क्रम सुबह से प्रारंभ हुआ एवं मतदान समाप्त होने तक लंबी लाइनों में महिला-पुरूष एवं युवा वर्ग के मतदाता अपने क्रम का उत्साहपूर्वक इंतजार करते रहे, यह बात प्रमाणित हो गयी है कि अपने अधिकारों के प्रति जहां हर वर्ग में उत्सुकता है, वहीं कर्त्तव्यों के प्रति भी जागरूकता आयी है।
मोदी के मन में एमपी अभियान से बढ़ा मतदान प्रतिशत, महिलाओं का मिला आशीर्वाद
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के अभी तक जो ट्रेंड मिल रहा है, उससे मुझे लगता है कि मतदान 80 परसेंट तक पहुंच सकता है, लगभग 75 से ऊपर तो जाएगा ही। इतना व्यापक मतदान, जनता का आशीर्वाद जो मिला है, उसका बड़ा कारण पार्टी द्वारा चलाए गए मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी अभियान को जाता है। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास में 64 लाख बहनों को मकान मालिक बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। उज्ज्वला योजना लागू करके बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम करने के साथ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित महिला सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण कार्यों और तीन तलाक कानून बनाने से अल्पसंख्यक बहनों से भी भाजपा के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदान किया है।
एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी अभियान के साथ 41 लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने अथक परिश्रम किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति व संगठन तंत्र की मजबूती, पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता द्वारा 64,530 बूथों पर की गयी मेहनत का परिणाम है कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्रों पर इस बात के लिए जोर देते रहे कि मतदान तेज गति से कराया जाए। भाजपा ने धीमी गति से मतदान की शिकायत भी की है।
छतरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हत्या का झूठा प्रकरण दर्ज कराया
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मिस्टर बंटाढार भोपाल में बैठकर जिलों के अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं कि तीन तारीख आएगी, देख लेंगे। मैं मिस्टर बंटाढार व मिस्टर कमलनाथ से कहना चाहता हूं कि चुनाव में मिलने वाली हार की खीझ अधिकारी-कर्मचारियों पर न निकालें। तीन तारीख भी आएगी और भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणाम भी आएगा। शर्मा ने कहा कि बीती देर रात छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके समर्थकों की आपसी भगदड़ में उनके ही एक साथी की कार के नीचे दबने से मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर हत्या का झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया है। मैं छतरपुर प्रशासन की कड़ी आलोचना करता हूं कि किसी व्यक्ति की कार के नीचे दबने के मामले में बिना जांच के हत्या का मामला कैसे दर्ज किया गया। इस मामले में कमलनाथ भी कह रहे हैं उनकी कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा से बात हुई है, इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। सामान्य झड़प हुई थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका देशी कट्टे से गोली चलाने का वीडियो भी सोशल मीडियो में वायरल हो रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने संगठन के लक्ष्य को शिरोधार्य कर संगठन की गौरवशाली परंपरा का निर्वाहन किया है। सभी कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र है। प्रदेश की जनता को उत्साहपूर्वक मताधिकार का उपयोग करने के लिए पुनः आभार।

17 November, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित