Hindi News Portal
राजनीति

चुनाव को प्रभावित करना व राजनीतिक षड्यंत्र रचना, कांग्रेस की पुरानी आदत; शर्मा

भोपाल, 20 नव. मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार को देखते हुए कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं। विधानसभा के चुनाव को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा और उनके कार्यकर्ताओं ने षड्यंत्र रचकर राजनगर विधानसभा क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है। आशंका है कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा ने खुद चुनाव को प्रभावित करने हेतु अपने कार्यकर्ता की हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई। चुनाव को प्रभावित करने के लिए झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना कांग्रेस नेताओं की पुरानी आदत है। भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को कांग्रेस नेताओं के मनगढंग आरोपों से डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस के हर हथकंडे का जवाब देने में सक्षम हैं, कांग्रेस के हर राजनीतिक षड्यंत्र का करारा जवाब दिया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो के एएस होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं की बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पूरे घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को फंसने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों से छतरपुर जिले की सभी सीटें भाजपा जीत रही है। मैं भी आप लोगों से मिलने का उत्सुक हूं, पूरी कोशिश करूंगा कि मैं जल्द छतरपुर आकर आप सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि कांगेस नेता छल, कपट, झूठ, षड्यंत्र का सहारा लेकर ही राजनीति करते हैं। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने राजनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए दुघर्टना को घटना बताकर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे। किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसने नहीं दिया जाएगा। पूरी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है। कार्यकर्ताओं ने लगन और निष्ठा के साथ पार्टी का कार्य किया है। आप लोगों की मेहनत और भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से पार्टी छतरपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को निराधारा और मनगढंत आरोपों से डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को देवतुल्य मानती है, किसी भी कार्यकर्ता को अगर कोई भी व्यक्ति डराता है या परेशान करने की कोशिश करता है तो पूरी पार्टी उसके साथ खड़ी है। निर्दोष कार्यकर्ताओं पर बिना जांच, बिना सबूत के हत्या जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग और पुलिस महानिदेशक को शिकायत की गई है।
बैठक में स्वागत भाषण पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने दिया। बैठक में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल कुशवाहा, विधायक राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, बैठक का संचालन चंदला विधानसभा के प्रत्याशी दिलीप अहिरवार ने किया।

21 November, 2023

सीएम को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी; पटेल, तोमर, मीणा और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात
भूमिका को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना होगा
विधानसभा चुनाव जीतने वाले तोमर, पटेल, दीया कुमारी और राठौड़ सहित 10 सांसदों ने संसद से दिया इस्तीफा
तोमर और पटेल को मुख्यमंत्री पद का भी दावेदार माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा के लिये पीएम मोदी और जेपी नड्डा की बैठक,
मुलाकात कर अपने-अपने फीडबैक को साझा किया है।
संजय सत्येंद्र पाठक ने पांचवी बार विजयराघवगढ़ विधानसभा पर जीत हासिल कर फिर इतिहास रचा,
पाठक राजनैतिक की साथ सामाजिक और पौराणिक गतिविधियों में शामिल हैं
राहुल और प्रियंका ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार को स्वीकार किया कहा विचारधारा की लड़ाई है और यह जारी रहेगी ।
तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया