Hindi News Portal
राजनीति

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज समाप्तट, मतदान 30 नवम्बीर को होगा

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान आज शाम समाप्तक हो गया। राज्या की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवम्ब र को मतदान होगा। पिछले एक महीने से विभिन्नभ राजनीतिक दलों के स्टािर प्रचारकों ने अपने उम्मीददवारों के समर्थन में राज्यभ में जमकर प्रचार किया।
भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार अभियान की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाली। पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी जगह-जगह जाकर उम्मीरदवारों के समर्थन में प्रचार किया। इनमें महाराष्ट्र के मुख्यतमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यिमंत्री देवेन्द्रं फडणवीस, केन्द्री य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योोति, भागवत कराड और तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यमक्ष अन्नानमलई शामिल थे।
तेलंगाना के मुख्यरमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के0 चन्द्रेशेखर राव ने अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार अभियान की अगुवाई की। उनके साथ पार्टी के कई अन्यर बड़े नेताओं ने भी इसमें हिस्साई लिया।
कांग्रेस ने अपनी छह गारंटी के साथ मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। इसके अलावा मजपलिस, बहुजन समाज पार्टी, वाम दलों और कई निर्दलीय उम्मीअदवारों ने भी जोर-शोर से प्रचार किया।
इस बीच राज्यम मुख्यज चुनाव अधिकारी विकास राज ने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्तर होने के साथ ही गैर स्था नीय लोगों को विधानसभा क्षेत्रों से हट जाना चाहिए। सिनेमाघरों और सोशल मीडिया प्लेाटफार्म पर भी किसी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। उन्होंडने कहा कि मतदान के दिन सभी निजी कम्परनियों को अपने यहां अवकाश घोषित करना होगा। श्रम विभाग ने कहा है कि सभी व्यापवसायिक प्रतिष्ठानन भी मतदान के दिन बंद रखे जायेंगे। इस बीच आज शाम पांच बजे से राज्या में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।

29 November, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित