Hindi News Portal
राजनीति

संजय सत्येंद्र पाठक ने पांचवी बार विजयराघवगढ़ विधानसभा पर जीत हासिल कर फिर इतिहास रचा,

कटनी। विजयराघवगढ़ को पूरे देश में पहचान दिलाने वाले संजय सत्येंद्र पाठक ने एक बार फिर से इतिहास रचा और पांचवी बार चुनाव में विजय हासिल करते हुए विधायक बने।राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले संजय पाठक ने 25 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करके कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी।
53 वर्षीय प. संजय पाठक जन्म कटनी के पाठक वार्ड निवासी पंडित सत्येंद्र पाठक और श्रीमती निर्मला पाठक के यहा हुआ था ।उन्होने इन्होंने राजनीति से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की और छात्र जीवन से ही राजनीति से सक्रिय रहे है।
उन्हे 1991 में जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण जिला जबलपुर के महामंत्री बने और उसके बाद 1996 में जिला कांग्रेस कमेटी कटनी के महामंत्री बने। 2000-2005 में संजय पाठक ने जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उस समय पाठक के पिता पंडित सत्येंद्र पाठक विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक थे। 2008 में विजयराघवगढ़ विधानसभा से उन्होंने चुनाव लड़कर जीत हासिल की।
2013 में उत्तराखण्ड/केदारनाथ त्रासदी में राहत कार्य के दौरान सैंकड़ों लोगों की जान बचाये जाने पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल द्वारा पाठक को सम्मानित किया गया था। 2013 में चौदहवीं विधानसभा में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से सदस्य निर्वाचित हुए लेकिन दिनांक 31 मार्च, 2014 को सदस्यता से उन्होंने त्याग-पत्र दे दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया था।
अगस्त, 2014 के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाठक पुन: सदस्य निर्वाचित हुए। संजय पाठक को 30 जून, 2016 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रि-परिषद में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया। विजयराघवगढ़ विधानसभा में उप-चुनाव मिलाकर संजय पाठक ने लगातार चार चुनाव जीते हैं। इनसे पूर्व संजय पाठक के पिता पंडित सत्येंद्र पाठक जी यहां से विधायक रह चुके हैं जो केबिनेट मंत्री भी थे।
संजय पाठक मध्य प्रदेश के सबसे पूर्व में 2016 से 2018 तक शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री थे। तेज तर्रार और अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर थे ।
खास बात यह है कि क्षेत्र में किसी को भी परेशानी होती है तो संजय पाठक तन, मन, धन से मदद करते हैं। इन्हें क्षेत्रवासी सुख दुख का साथी मानते हैं। संजय पाठक और उनके परिवार के सदस्य कई सामाजिक और पौराणिक गतिविधियों में शामिल हैं और समाज को आगे बढ़ने में सहायता करने के साथ-साथ शैक्षिक क्षेत्र को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

04 December, 2023

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित