Hindi News Portal
राज्य

बस इतना चाहता हूं सभी एकजुट हों, मुझे कुछ नहीं चाहिए : नीतीश कुमार

 

 

पटना 06 दिसंबर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट होना देश हित में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस मैं चाहता हूं कि सभी एकजुट हों”।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं बैठक में नहीं जा रहा।” उन्होंने कहा कि बीमार था, इस कारण नहीं गया।
उन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक में कहूंगा भी कि आज ही सभी चीजें तय कर लीं जाए। मैंने शुरू से ही कहा है कि यह देश हित में है। अक्सर मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि जो लोग आज बैठे हैं, वे इतिहास बदल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की छह दिसंबर को बैठक होनी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
इधर, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि अब 17 दिसंबर को बैठक होगी।

06 December, 2023

कन्हैया मित्तल ने बाजी पलटी कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, बोले- बीजेपी के साथ ही रहूंगा
मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं उसे मैं वापस लेता हूं।
महाराष्ट्र में हमारा फोकस सरकार बनाने पर, मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला चुनाव बाद : संजय राउत
जनता के मन में जो चेहरा है, उसी को मुख्यमंत्री बनायेगे
शिमला में अवैध मस्जिद को लेकर सियासी घमासान हिंदुओं ने रोष मार्च निकाला
जगह-जगह पर पुलिसबल तैनात
सीएम योगी ने कहा ; बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए, इन्हें तो बुलडोजर देखते ही आ जाएगा हार्ट अटैक
माफिया समाज का कोढ़ है, इसे निकाला न जाए तो हमेशा ये वर्तमान और भविष्य खराब करते रहेंगे
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 26 चिकित्सकों को बर्खास्त किया
जनता को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है