Hindi News Portal
राजनीति

नेशनल कांफ्रेंस की शहनाज गनई बीजेपी में शामिल हुई

नई दिल्ली ,12 फरवरी ; भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में एक और साथी के साथ हुई मजबूत क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस की पूर्व नेत्री और जम्मू एवं कश्मीर के विधान परिषद् के पूर्व सदस्य डॉ. शहनाज गनई बीजेपी में शामिल हुई । नेशनल कांफ्रेंस की पूर्व नेत्री और जम्मू एवं कश्मीर के विधान परिषद् की पूर्व सदस्य डॉ. शहनाज गनई को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, भाजपा के महासचिव और जम्मू एवं कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफ़र इस्लाम मैं बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
जितेन्द्र सिंह ने भाजपा में डॉ शहनाज गनई का स्वागत करते हुए कहा कि विगत दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिश्रम और संवेदनशीलता के साथ नीतियों को लागू करते हुए जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, जम्मू कश्मीर को देशभर में हो रहे विकास की मुख्यधारा से जोड़ा, आतंकवाद पर लगाम लगाई और जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को चाक चौबंद कर वहां के पर्यटन में भी अभूतपूर्व वृद्धि की। इसी कड़ी में डॉ शहनाज गनई भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा का हिस्सा बन रही हैं। यह जम्मू कश्मीर के विकास के लिए शुभ संकेत होने के साथ साथ एक गर्व का भी पल है। तरुण चुघ ने कहा कि आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि जम्मू कश्मीर की राजनीति का बड़ा चेहरा गुलाम अहमद गनई की बेटी डॉ शहनाज गनई, जो पूर्व विधायक रही और महिलाओं एवं पहाड़ी भाईयों के लिए अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर रहकर 15 सालों तक लगातार संघर्ष किया। कश्मीर का अनुसूचित जनजाति क्षेत्र जो पाकिस्तान बॉर्डर से लगा हुआ, वहां एक लंबे समय तक लड़ाई लड़ी और उस संघर्ष को विराम तक पहुंचाया। कश्मीर में गुज्जर, बकरवाल और गद्दी जनजाति के लोग समाज में भागीदारी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे, 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 और 35ए हटाया गया और सभी व्यक्तियों को आरक्षण और अधिकार मिला, अब जम्मू-कश्मीर में गुज्जर, पहाड़ी, गद्दी का बेटा पढ़ेगा और भारत की शान तथा जम्मू-कश्मीर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर शहनाज गनई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो, काम किए हैं, उससे प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर की जनता अब भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने को बहुत उत्सुक हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की दिशा निर्देश में मैं काम करते हुए देश के विकास में योगदान करुँगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री श्री अमित शाह की रणनीति की वजह से जम्मू एवं कश्मीर पर लागू धारा-370 एवं 35-ए समाप्त हो गया है। परिणामस्वरूप, जम्मू एवं कश्मीर बदल रहा है और हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश में पर्यटन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। शहनाज गनई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित हुआ है, अब पड़ोसी देश भी हमारी ओर देखने की हिम्मत नहीं करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को नए आयाम पर पहुँचाया है। आज पुर देश में नमो हैट्रिक की आवाज गूंज रही है।

 

12 February, 2024

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित