Hindi News Portal
राजनीति

मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया

जबलपुर, 05 अप्रैल : आगामी 7 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जबलपुर आगमन एवं रोड शो की तैयारी हेतु भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई। बैठक को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आगामी 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महाकोशल की धरती और रानी दुर्गावती की पवित्र नगरी जबलपुर में रोड शो कर मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। हमारे लिए कई कारणों से जबलपुर शुभंकर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिस मार्ग से गुजरेंगे इस मार्ग का निरीक्षण किया है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी से ही ऐसा प्रतीत होता है कि सारा वातावरण मोदीमय हो चुका है। प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गया है। अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि यह रोड शो मध्यप्रदेश का पहला कार्यक्रम है। इसमें सभी समाज, संस्थाओं की भूमिका सुनिश्चित हो हमें यह भी तय करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत के लिए प्रत्येक नागरिक आतुर है। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान अनेक स्थानों पर आम नागरिक, युवा और महिलाएं प्रधानमंत्री जी का स्वागत पुष्पवर्षा से करेंगे। मां नर्मदा की इस पावन भूमि पर प्रधानमंत्री जी के स्वागत में किसी प्रकार की कोर कसर न रहे, यही हमारा प्रयास होना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जबलपुर से मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज कर रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर उनके इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प की पूर्ति में उनका जबलपुर प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सभी को मिलने वाला है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।
बैठक को लोकसभा चुनाव प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने संबोधित करते हुए रोड शो को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, उपस्थित रहे।

06 April, 2024

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं-भारतवासियों को गाली देने जैसा
सैम पित्रोदा कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अंकल हैं
राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
रंगभेद वाले विवादित बयान देने से पार्टी की मुसीबत बढरही
अखिलेश का बसपा के बदलाव पर तंज करते हुए , बोले इस बार इनकी एक भी सीट नहीं आ रही
हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें
चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित