Hindi News Portal
18 January, 2025
मनोरंजन

मशहूर एक्ट्रेस के प्राइवेट वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई 09 मई : दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री ज्योति राय का प्राइवेट वीडियो और कुछ तस्वीरें लीकर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनसे ज्योति के फैंस काफी निराश हैं। कई यूजर्स ने गुस्सा भी जाहिर किया है। फैंस ने तो ऐसे काम करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है। एक यूजर्स द्वारा एक्ट्रेस के कई वीडियोज और प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल की गईं। इसके बाद अनजान शख्स ने एक्ट्रेस से ये भी कहा कि वो उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देगा। ज्योति राय कन्नड़ टेलीविजन उद्योग में एक लोकप्रिय नाम हैं। वो बंदे बारातावा काला में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं और 20 से अधिक अन्य टेलीविजन शो में दिखाई दी हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कन्नड़ फिल्मों जैसे सितारामा कल्याण, गंधदा गुड़ी, 99 और दीया वर्नापटला आदि में शानदार किरदार निभाए हैं, वो फिलहाल शो गुप्पेदंथा मनसु में नजर आ रही हैं। वैसे आपको बता दें कि ज्योति राय यंग निर्देशक सुकु पूर्वज के साथ रिश्ते में रही हैं, जो सुकरा, मातारानी मौनामेडी और ए मास्टरपीस जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

09 May, 2024

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लेटर,लिखकर 2025 को नई शुरुआत बताया .
पत्र में लिखा, मेरी लेडी लव जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, आपको नए साल की.
संध्या थिएटर भगदड़ मामला : अल्लू अर्जुन ने पीडि़त परिवार को 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी
चिक्कड़पल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
बेबी जॉन की सफलता के लिए महाकाल के दरबार में पहुँची टीम
टीम भस्म आरती में भी शामिल हुई।
आरजीवी ने किया अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के विरोध में कहा- पुलिस श्रीदेवी को गिरफ्तार करने स्वर्ग जाएगी?
वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया।
सोनाक्षी सिन्हा के तीखे जवाब पर मुकेश खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोले- -1मुझे खेद है
मैं 'कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से आपका नाम लेकर आपको नाराज कर रहा था