Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हुईं, होम आईसोलेशन में

नई दिल्ली,: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को बताया है कि बुखार के बाद सोनिया गांधी ने कोरोना टेस्ट कराया गया था। बुधवार शाम को सोनिया गांधी के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सुरजेवाला ने बताया है कि सोनिया गांधी में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव केसीवेणुगोपाल भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

सुरजेवाला ने बताया है कि बीते कुछ दिनों में सोनिया गांधी ने लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठके की हैं। उनके संपर्क में आए कुछ नेताओं की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में सभी नेताओं से सावधानी बरतने और टेस्ट कराने की अपील की गई है। प्रियंका गांधी भी सोनिया गांधी के संपर्क में थीं, उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद प्रियंका लखनऊ से दिल्ली लौट गई हैं।

सोनिया गांधी को अगले हफ्ते, 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने भी पेश होना है। हाल ही में ईडी ने उनको समन भेजा है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं और उम्मीद है कि सोनिया गांधी 8 जून से पहले कोरोना वायरस संक्रमण से उबर जाएंगी।

02 June, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार