Hindi News Portal
राजनीति

अखबार हमारा, पैसा हमारा, तो भाजपा पेट में दर्द क्यों : कांग्रेस

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार को और दिल्ली पुलिस को पूछते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की पिटु बनकर सारी हदें पार कर रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नहीं बात अखबार की तो यह अखबार स्वतंत्रता संग्राम का है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अखबार है स्वतंत्रता संग्राम की आवाज है क्यों पूर्व भाजपा वाले स्वतंत्रता संग्राम का हमारा अखबार हमारी पार्टी हमारा पैसा तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। यह कैसा अपराध है और अपराध है तू जांच हो यहां तो कोई अपराध ही नहीं है।रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 75 वर्षों में जो नहीं हुआ वह मोदी सरकार की पिक्चर दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय में दरवाजे तोड़कर अंदर घोषणा और अंदर घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीटना यह दर्शाता है कि अब हमारे देश में प्रजातंत्र की हत्या हो चुकी है और संविधान को बुलडोजर के नीचे रौंद दिया गया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केवल और केवल प्रशासन और अत्याचार का ही शासन बचा है और इसे चेतावनी माने दिल्ली पुलिस में और भाजपाई कि हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले । आज तक किसी की हैसियत
और केवल और केवल कुशासन और अत्याचार का ही शासन बचा है। भाजपा कांग्रेस का सब्र का इम्तिहान ना ले क्योंकि किस हैसियत से दिल्ली पुलिस क भारतीय कांग्रेस के कार्यालय के अंदर हमला बोला है । देश की विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ जब ऐसा हो सकता है तो देश में हर घर में जहाँ मां, भाई, बहन, बेटी, पिता है, दरवाजा तोड़ेगी दिल्ली पुलिस, अंदर जाएगी और पीटेगी और कहेगी कि आप घर में 5 लोग क्यों बैठे हैं? इसका जवाब और हिसाब दोनों मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस को देना पड़ेगा। दिल्ली पुलिसहमारे धैर्य का इम्तिहान मत लें, हम गांधीवादी जरुर हैं, हम अहिंसक जरुर हैं, पर इसका हिसाब लिया जाएगा और वो सारे दिल्ली पुलिस के अधिकारी जो अब कठपुतली बनकर मोदी सरकार की चापलूसी में लगे हैं, तलवे चाटने में लगे हैं, वो ये भी जान लें कि एक-एक अधिकारी का, जो कानून और संविधान की हत्या कर रहा है, कानून को अपने हाथ में ले रहा है, उसका हिसाब भी होगा।रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम कड़े से कड़े शब्दों में मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस के इस कु-कृत्य की भर्त्सना करते हैं और मांग करते हैं कि उन सब पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी बैठे।
इस कु-कृत्य के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ये निर्णय लिया है कि आज पूरे देश में 4 बजे हमारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण या कांग्रेस विधायक दलों के नेतागण, जो भी उपलब्ध होगा, आज तो वो इसकी भर्त्सना करेंगे ही, कल पूरे देश के अंदर राजभवनों का घेराव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोग करेंगे, क्योंकि मोदी सरकार के इशारे पर ये हो रहा है और राजभवन जो है, वो मोदी सरकार का प्रतिबिंब है। 17 तारीख को एक दिन छोड़कर कल के बाद, हर जिला मुख्यालय पर भी जिस प्रकार से द्वेषपूर्ण ईडी की कार्यवाही हो रही है, जिस प्रकार से महंगाई के खिलाफ आवाज ना उठे, उसे दबाया जा रहा है, 31 साल में सबसे अधिक पायदान पर महंगाई है। बेरोजगारी के खिलाफ उठने वाली राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है। किसान के हक में उठने वाली राहुल गांधी जी की आवाज को दबाया जा रहा है। शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछड़ों के, अल्पसंख्यकों के हक में उठने वाली राहुल गांधी जी की आवाज को दबाया जा रहा है और अब कांग्रेस के मुख्यालय पर भी हमला बोला जा रहा है एक षडयंत्र के तहत। कल हर गवर्नर हाउस का घेराव होगा और परसों हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के लोग प्रदर्शन करेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि ने कहा कि मोदी सरकार यह जान ले की प्रजा चरित्र की अवहेलना करने वालों की खैर नहीं अहंकार तो रावण का भी टूटा अहंकार कंस का भी टूटा, अहंकार दुर्योधन का भी टूटा और अहंकार आज की सत्ता के सिंहासन पर बैठे मदमस्त लोगों का भी टूटेगा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जिस तरह से कह रही है की हिंसा की आग लेकर भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास हो रहा है। जिस तरह से केवल शब्दों का जाल बिछाकर आप सच्चाई को छुपा सकते हैं भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार यह बात क्या यह सच नहीं है कि साल 2015 में इस पूरे मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट, ईडी ने जो मोदी सरकार के तहत तब भी था, उन्होंने पाया कि कोई अपराध ही नहीं और पूरा मामला बंद कर दिया। तो 7 साल के बाद ये कैसे जिंदा हुआ? क्यों हुआ, किस दुर्भावना से हुआ, किस मंशा से हुआ।

15 June, 2022

राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार
ED की दिल्ली में AAP नेता दीपक सिंघला के घर पर छापेमारी
आप पार्टी के सह प्रभारी होने के साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं।
छिंदवाड़ा में ’बूथ विजय अभियान में लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना आवश्यक ; डॉ. महेन्द्र सिंह