Hindi News Portal
राजनीति

50 विधायक हमारे साथ हैं में जल्द ही मुंबई आऊंगा, एकनाथ शिंदे

गुवाहाटी 29 जून : शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह जल्द ही मुंबई पहुंचेंगे। शिंदे ने यह भी कहा कि उनके साथ 50 विधायक भी हैं, जो कि खुद की मर्जी से उनके साथ आए हैं। गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, हम शिवसेना के साथ हैं और मैं जल्द ही मुंबई जाऊंगा।

शिंदे ने आगे कहा, 50 विधायक यहां अपने दम पर हैं। यहां किसी विधायक पर कोई दबाव नहीं डाला गया है और सभी खुश हैं। विधायक हमारे साथ गुवाहाटी होटल में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुंबई में शिवसेना का दावा है कि वह गुवाहाटी में मौजूद विधायकों के संपर्क में है, तो उसे उनके नाम भी बताने चाहिए।

उन्होंने कहा, हम शिवसेना में हैं और पार्टी को आगे ले जाएंगे। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ा रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। शिंदे ने कहा, दीपक केसरकर हमारे प्रवक्ता हैं और वह आपको हमारे रुख के बारे में अपडेट देंगे। हम आपको आगे की कार्रवाई के बारे में बताएंगे। इस बीच, यह कहते हुए कि इस सप्ताह एक फ्लोर टेस्ट हो सकता है, शिवसेना के बागी विधायक सदा र्सवकर ने मीडिया से पुष्टि की है कि शिंदे के जल्द ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने की उम्मीद है।

29 June, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार