Hindi News Portal
राजनीति

विधायकों को मिली जनपद पंचायतों में अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी

भोपाल,13जुलाई ; मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है और लगभग तस्वीर भी साफ हो चुकी है कि किन जिलों में किस दल के समर्थकों ने जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों दल निर्वाचन का परिणाम से पहले विजयी वार्ड सदस्यों को अपने पाले में करने के प्रयासों में जुट गए हैं। भाजपा ने भी अपने विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपनी विचारधारा वाले विजयी प्रत्याशियों का समर्थन जुटाकर जिला और जनपद पंचायतों में अध्यक्ष बनाने का प्रयास करें। विधायकों से कहा गया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित सदस्यों को अपने साथ बैठाकर समझाएं कि भाजपा का समर्थन करने वाले से उनके वार्ड मे किस तरह का विकास हो सकता है। जानकारों की मानें तो १६ जुलाई को भाजपा विधायक दल की बैठक में भी स संबंध में विधायकों से वन टू वन चर्चा हो सकती है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला और जनपद पंचायतों में अपने समर्थकों को बैठाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रयास शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस के दावे के बीच भाजपा ने इनके लिए अपनी रणनीत पर काम करना शुरु भी कर दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन ने निकाय चुनाव के दूसरे मतदान के बाद अपने सभी विधायकों से कहा है कि वे अपने स्तर पर ऐसे निर्वाचित वार्ड सदस्यों से संपर्क बनाएं और उनसे समर्थन लेने का प्रयास करें, जो पार्र्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इधर कांग्रेस ने भी जिला और जनपद पंचायतों में अपने अध्यक्ष बैठाने की जुगत में जुट गई है। प्रदेश संगठन ने भी इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों और विधायकों को इस काम में लगाया है। विशेषकर उन क्षेत्रों में विधायकों को प्रदेश संगठन ने जिम्मेदारी सौंप दी है, जहां निकाय चुनाव पहले चरण में समाप्त हो गए | 

13 July, 2022

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है