Hindi News Portal
राजनीति

उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया से ममता बनर्जी की पार्टी ने दुरी बनाई विपक्ष को लगा झटका

नई दिल्ली ,21 जुलाई; उपराषट्रपति चुनाव से पहले तृणमूण कांग्रेस का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में टीएमसी ने कहा कि वह आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी। हालाँकि, पार्टी के फैसले से विपक्ष की एकजुटता को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के इस फैसले की जानकारी पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी। बता दें कि अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वहीं विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को चुनाव में उतारा है।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने राज्यपाल रहते हुए सरकार के साथ समन्वय नहीं रखा और विपक्ष ने बिना परामर्श के अल्वा के नाम का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि लेकिन पार्टी सांसदों के साथ आज की बैठक के बाद यह तय किया गया है कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा, 'हम तृणमूल कांग्रेस को विश्वास में लिये बिना विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा करने की प्रक्रिया से असहमत हैं। हमसे न तो कोई सलाह ली गई और न ही हमसे किसी बात पर चर्चा की गई। इसलिए हम विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते।

21 July, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार