Hindi News Portal
राजनीति

शिवसेना सांसद संजय राउत के घर से ईडी ने जब्त किए साढ़े 11 लाख रुपए

नई दिल्ली ,31 जुलाई ; प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को शिवसेना के एमपी संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। उन पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है। सूत्रों के अनुसार, संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपये मिले हैं। छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद सारे रुपये जब्त कर लिए हैं। ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है, लेकिन वे नहीं झुकेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय ने 60 वर्षीय संजय राउत से मुंबई में एक चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और करीबी सहयोगियों से संबंधित लेनदेन के संबंध में पूछताछ की है। हालांकि, ईडी के छापे पर राउत ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है।
हिरासत में लिए जाने के बाद शिवसेना संजय राउत ने कहा कि मेरे खिलाफ नकली सबूत लगाए गए हैं। यह मेरे और शिवसेना के खिलाफ साजिश है। मैं झुकूंगा नहीं। इस बीच बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि अगर वह निर्दोष हैं तो वह प्रवर्तन निदेशालय से क्यों डरता है? बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता राउत के घर के बाहर जमा हो गए और उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यसभा सांसद से 1 जुलाई को 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

31 July, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।