Hindi News Portal
राजनीति

कुलदीप बिश्नोई अपनी पत्नी रेणुका बिश्नोई के साथ भाजपा में शामिल हुए

नयी दिल्ली, 4 अगस्त । हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा का दामन थाम लिया। हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में खासा महत्व रखने वाले बिश्नोई समाज के नेता कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से भाजपा और भी मजबूत हो गई। कुलदीप बिश्नोई चार बार हरियाणा से विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी दो बार की विधायक रह चुकी रेणुका बिश्नोई को भाजपा की सदस्यता दिलाई। मनोहर लाल खट्टर कुलदीप बिश्नोई को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि जिस तरह से इन्होंने राज्यसभा चुनाव के समय में भाजपा की मदद खुलकर की थी उसी समय से इनका मन भाजपा में शामिल पुणे का हो चुका था लेकिन बातचीत में समय लगने की वजह से भाजपा की सदस्यता लेनी है थोड़ी देरी हुई। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सदस्यता कुलदीप बिश्नोई ने भी है मैं आशा करता हूं कि भाजपा भी आ जाए तो और अच्छा हो जाएगा। पिछले दिनों से ही कांग्रेस से कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे थे इसी साल के शुरुआत में उन्होंने कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त किए जाने पर उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे। जून में हुए लोकसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के कारण कांग्रेस ने बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधायक हैं कुलदीप बिश्नोई जिन्होंने पिछले दिनों ही कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की राजनीति में खासा महत्व रखते हैं क्योंकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के फोटो भेजते हैं कुलदीप बिश्नोई। 2005 में राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बिश्नोई और उनके पिता भजनलाल ने 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई थी। बिश्नोई ने अपनी पार्टी है भाजपा और अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लिया था और 2014 का लोकसभा चुनाव हरियाणा में प्रार्थना पत्र हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले या गठबंधन किया था। लेकिन कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देर से ही सही लेकिन हम लोगों से भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आ गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो काम करने की शैली है उसकी वजह से मैं भाजपा परिवार में शामिल हुआ हूं और निस्वार्थ काम करूंगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जैसे सीएम मैंने नहीं देखा क्योंकि 8 वर्ष की कार्यकाल में मनोहर लाल खट्टर पर एक भी करप्शन का दाग नहीं लगा और ऐसे मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हरियाणा का विकास करने का जो मुझे मौका भारतीय जनता पार्टी ने दी है उसके लिए मैं और मेरे कार्यकर्ता और बश्नोई समाज सदा आभार रहेगा ।

04 August, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।