Hindi News Portal
09 May, 2025
राजनीति

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट मार्च में कबूल चुके थे कि कारम डेम प्रोजेक्ट के टेंडर में गड़बड़ी हुई थी?

भोपाल,14 अगस्त : धार जिले के धरमपुरी स्थित कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम में पानी के रिसाव के बाद १८ गांव खाली करा लिए गए हैं। ये डैम अभी लीकेज के चलते चर्चा में है, लेकिन टेंडर में गड़बड़ी के चलते भी ये सुर्खियों में रहा है। इस प्रोजेक्ट के टेंडर में गड़बड़ी की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। सरकार इसी साल मार्च में यह मान चुकी है कि कारम डैम प्रोजेक्ट के टेंडर में गड़बड़ी हुई है। एक सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दस मार्च 2022 को विधानसभा में गड़बड़ी की बात स्वीकार की थी। कांग्रेस, विधायक जीतू पटवारी ने ई-टेंडर घोटाले की जांच के संबंध में सवाल पूछे थे। सिलावट ने अपने लिखित जवाब में कहा था कि मोहनपुरा व कारम सिंचाई परियोजना की जांच ईओडब्ल्यू कर रहा है। इनमें गड़बड़ हुई है। कारम प्रोजेक्ट का टेंडर एक साल बाद हुआ, लेकिन 2018 में मप्र में हुए ई-टेंडर घोटाले में यह प्रोजेक्ट भी जांच के दायरे में आ गया था। इसे दो साल में पूरा होना था, लेकिन पांच साल बाद भी वह अधूरा है। कारम मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन चार साल पहले किया था और डैम निर्माण का ठेका दिल्ली की एएनएस कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. कंपनी को सौंपा गया था। टेंडर शर्तों के अनुसार ३६ महीनों में इस डैम का निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन कोरोना के चलते दो साल बाद लगभग ठप रहा। सही आंकलन नहीं कर पाने से आई समस्या - डैम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद शिवराज सरकार में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मीडिया को बताया कि डैम पूरा नहीं बना था। काम अभी भी चल रहा था, लेकिन प्रारंभिक जांच में ठेकेदार केा जिस समय सीमा में काम करना था, वो उस समय सीमा में काम नहीं कर पाया। विभाग के इंजीनियरों ने कांट्रेक्टर को कई बार निर्देश दिया कि मानसून आ रहा है, रिसोर्सेस मोबिलाइज कीजिए। काम की गति तेज कीजिए, लेकिन कंपनी उसे कैलकुलेट नहीं कर पाई। इसके चलते उससे गलती हुई। उसे अगस्त में काम पूरा करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह प्रोजेक्ट शुरुआत में ही विवादों से घिर गया था। इसके टेंडर में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। दरअसल मप्र में ई-टेंडर घोटाला विधानसभा चुनाव से पहले अप्रैल 2018 में उस समय सामने आया था, जल जल निगम की तीन निविदाओं को खोलते समय कम्प्यूटर ने एक संदेश डिस्प्ले किया। इससे पता चला कि निविदाओं में टेम्परिंग की जा रही है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर इसकी जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई थी। राज्य कैबिनेट ने 2016 को दी थी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी, गलत सर्वे करने का आरोप भी लगा : कोठीदा में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने गलत सर्वे किया था। तब किसानों को सिंचाई की सुविधा का आश्वासन देकर निर्माण कार्य शुरु किया गया था। कहा गया था कि कोठीदा बांध बनने से गुजरी-धामनोद सहित जिले के धरमपुरी, मनावर और खरगोन जिले की महेश्वर तहसील के 42 गांवों में 10500 हेक्टेयर क्षेत्र में दाब युक्त सूक्ष्म प्रणाली से सिंचाई होगी। नौ ई-टेंडर सॉफ्टवेयर के साथ की छेड़छाड़ - मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि लगभग तीन हजार करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले में साक्ष्यों एवं तकनीकी जांच में पाया गया था कि ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल में छेड़छाड़ कर मप्र जल निगम मर्याथ्दत के तीन टेंडर, लोक निर्माण विभाग के दो, जल संसाधन विभाग के दो, मप्र सड़क विकास निगम का एक, लोक निर्माण विभाग की पीआईयू का एक कुल नौ निविदाओं के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ की गई। जल संसाधन विभाग की मोहनपुरा और कारम सिंचाई परियोजना इसमें शामिल है। आठ कंपनियों के संचालकों पर एफआइआर - जिन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उसमें हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन कपंनियां जीवीपीआर लिमिटेड, मैक्स मेंटेना लिमिटेड, मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनियां ह्यूम पाइप लिमिटेड जेएमसी लिमिटेड बड़ौदा की कंस्ट्रक्शन कंपनी सोरठिया बेलजी प्राइवेट लिमिटेड, माधव इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड और भोपाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी राजकुमार नरवानी लिमिटेड के संचालकों, भोपाल स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक शामिल हैं। एमपीएसईडीसी मप्र के संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही एंटे्रस प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु और टीसीएस के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं।

14 August, 2022

ABVP ने फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल करेगी।
लव जेहाद ने पूरे देश को हिला डाला, महिला मंत्री ने मुंह पर ताला डाला : संगीता शर्मा
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य मंत्री के मौन पर उठाया सवाल
खडग़े का बड़ा दावा : पहलगाम हमले से 3 दिन पहले पीएम मोदी को भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट, इसलिए रद्द किया कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा
राहुल का बड़ा बयान, -मैं सिख दंगों की जिम्मेदारी लेता हूं, 1980 के दशक में जो हुआ वह गलत था
कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं
मनोज तिवारी ने जाति-जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना, साधा- वह किस जाति से हैं बताना पड़ेगा
हिंदू विरोधी हैं, इसलिए वह हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं।