Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी का राजीव गांधी की सराहना करते हुए वाला वीडियो जारी किया

नई दिल्ली ,20 अगस्त; पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश नें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है, जिसमें अटलजी किडनी की बीमारी का जिक्र कर रहे हैं और बता रहे हैं की राजीव गांधी नें किस तरह उनकी मदद की थी।
जयराम रमेश नें वीडियो साझा कर लिखा कि, मई 1991 में रिकॉर्ड की गई इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई। राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे। वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे। एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति।
वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी बता रहे हैं कि, मुझे किडनी की समस्या थी। डॉक्टर्स ने मुझे जांच और इलाज के लिए अमेरिका जाने की सलाह दी। इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था कर पाना मेरे लिए संभव नहीं था, लेकिन किसी तरह राजीव गांधी जी को इस बारे में पता चल गया। उन्होंने मुझे बुलाया और संयुक्त राष्ट्र जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल करने का फैसला किया।
मै सदस्य के रूप में वहां गया। इलाज का सारा खर्चा सरकार नें उठाया और मै उनकी बदौलत पूरी तरह ठीक हो पाया।
दरअसल 1991 से पहले वाजपेयी किडनी की समस्या से ग्रसित थे। तब भारत में इस बीमारी का इलाज संभव नहीं था। न्यूयॉर्क से इलाज कराकर वापस लौटने के बाद ना तो अटल बिहारी वाजपेयी ने और ना ही राजीव गांधी ने इस घटना का किसी से जिक्र किया था।
00

20 August, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।