Hindi News Portal
राजनीति

आम आदमी पार्टी के पास भ्रष्टाचार पर सफाई देने के लिए कोई जवाब नहीं : आदेश गुप्ता

 

नई दिल्ली, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 10 वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री और आप के पदाधिकारी जिस तरह से करोड़ो रुपयों के घोटाले कर रहे हैं। उससे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मोहभंग हो गया है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में गुप्ता ने आप और कांग्रेस के इन नेताओं और कार्यकर्ताओं का भाजपा में पटका पहनाकर शामिल कराया। आदेश गुप्ता ने आप, मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित किसी आप नेता के पास आबकारी नीति के घोटाले का जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कोई भी आप नेता यह बताने को तैयारी नहीं की, उन्होंने अपनी अच्छी शराब नीति को वापस क्यों लिया और शराब माफियाओं का कमीशन 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी क्यों किया गया। उनके पास इस बात का जवाब भी नहीं है कि शराब के ठेके धार्मिक स्थलों और स्कूलों के पास क्यों खोले गए और ड्राई डे को 21 से कम कर 3 दिन क्यों किया गया।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आप सरकार ने जिस तरह से हर क्षेत्र में केवल भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाए हैं। उनसे परेशान आप के कार्यकर्ताओं का मोह भंग हुआ और वे आज भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस की बात केवल ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है जबकि सच्चाई ये है कि दिल्ली सरकार सत्ता में आने के बाद केवल दिल्ली के खजाने को लूटने में लगी है।

23 August, 2022

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है