Hindi News Portal
राजनीति

पर्यवेक्षकों द्वारा अशोक गहलोत को क्लीन चिट, BJP ने लिया आड़े हाथ, खूब कसे तंज

नई दिल्ली 27 सितंबर .  पर्यवेक्षकों ने राजस्थान के राजनीतिक संकट पर अपनी रिपोर्ट में अशोक गहलोत को क्लीन चिट दे दी। रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में पर्यवेक्षकों ने गहलोत को रेगिस्तानी राज्य के घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। हालांकि, रिपोर्ट ने समानांतर बैठक बुलाने वाले प्रमुख नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में मंत्री व विधायक शांति धारीवाल, मंत्री व विधायक प्रताप सिंह खाचरिवाह और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। नौ पन्नों की रिपोर्ट में रविवार के घटनाक्रम को प्रभारी और पर्यवेक्षकों द्वारा सिलसिलेवार तरीके से प्रसारित किया गया है।
9 पन्नों की रिपोर्ट में सिलसिलेवार ढंग से प्रभारी और पर्यवेक्षकों ने पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को बताया है। पूरी रिपोर्ट दो भागों में है। पहले भाग में पूरा घटनाक्रम बताया गया है। दूसरे हिस्से में अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश हुई है।
पर्यवेक्षकों ने कहा कि सीएम की मर्जी से विधायक दल की बैठक का दिन और समय तय किया गया था। इसके बावजूद अशोक गहलोत जैसलमेर चले गए और पीछे से उनके विश्वस्त जोशी ने विधायकों को धारीवाल के आवास पर बुलाया। विधायक दल की तय बैठक के समानांतर धारीवाल के आवास पर बैठक की गई, जो आलाकमान को सीधी चुनौती और अनुशासन तोड़कर पार्टी की छवि खराब करने वाला है। तीनों मंत्रियों ने पर्यवेक्षकों पर एक-एक विधायक से राय नहीं लेने को लेकर दबाव बनाया। ये चाहते थे कि समूह में मिला जाए। इसके साथ ही 19 अक्टूबर तक नए सीएम पर राय नहीं ली जाए और गहलोत की पसंद का ही सीएम हो। सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया जाए। तीनों मंत्रियो ने प्रस्ताव में इन बातों को लिखने का दबाव बनाया, जबकि अब तक कांग्रेस में एक लाइन का ही प्रस्ताव पारित करने की परंपरा रही है। विधायकों के इस्तीफों से पार्टी की छवि खराब हुई है।
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गहलोत के विश्वस्त और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर स्थित अपने आवास पर आरोप लगाया कि अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाने का षडयंत्र था, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन शामिल थे। उन्होंने कहा कि माकन दिल्ली से सचिन पायलट को सीएम बनाने का एजेंडा लेकर आए थे। जिसके हमारे पास सबूत हैं। उन्होंने कहा कि माकन का एजेंडा पायलट को सीएम बनाना था, इसलिए विधायक नाराज हो गए।
सुनील जाखड़ ने कसा तंज
इस मामले को लेकर बीजेपी के नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अपने लिए क्लीन चिट और अपने प्रबल समर्थक को नोटिस’। यह श्री गहलोत की योग्यता का परीक्षण करेगा।

28 September, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।