Hindi News Portal
राजनीति

मोदी जी के लोकल फॉर वोकल मंत्र से आत्मनिर्भर हो रहा देश : शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत गुरूवार को भोपाल में स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शन हेतु आयोजित सोनचिरैया मेले का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विजया रहाटकर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने मेले में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोविड संकटकाल में जब सारा विश्व आर्थिक तंगी से प्रभावित हुआ तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ’चुनौती को अवसर में बदलने’ का मंत्र देशवासियों को दिया। प्रधानमंत्री जी के ‘लोकल फॉर वोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए आज हमारा भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने नागरिकों से आगामी पर्वों के अवसर पर छोटे कामगारों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को ही खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से स्थानीय कामगार आत्मनिर्भर होने के साथ ही और अधिक सशक्त भी होंगे।
कार्यक्रम में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन, पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्टी के जिला प्रभारी महेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

29 September, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार