Hindi News Portal
राजनीति

प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए योजना बनाकर काम करें विधानसभा प्रभारी

भोपाल 21 अक्टूबर ; आकांक्षी विधानसभा प्रभारियों का कार्य चुनौतीपूर्ण है और जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पार्टी संगठन ने आप सभी की वरिष्ठता, क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए यह अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व आप को सौंपा है। इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट कैसे बढ़ सकते हैं, इसकी रणनीति तैयार करें और उसे पूरी योजना बनाकर लागू करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को आकांक्षी प्रदेश प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक के दौरान संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुए सभी विषयों का समाधान किया। संचालन प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने किया। कामों की सूची साथ रखें, बूथ एक्शन प्लान बनाएं: मुरलीधर राव बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि आप सभी करणीय कार्यों की लगातार समीक्षा करें। प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के लिए कौन से कदम उठाना आवश्यक है, उसका एक एक्शन प्लान तैयार करें और उसकी जानकारी पार्टी को दें।
राव ने कहा कि सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर बूथ पर क्या समस्याएं या मुद्दे हैं, उनकी भी सूची तैयार करें। मंडल स्तर पर इन मुद्दों की समीक्षा के उपरांत उन्हें पार्टी को भेजें। विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करें, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें राव ने आकांक्षी विधानसभा प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लगातार प्रवास करें और अपने काम की रिपोर्ट संगठन एप पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस बात पर ध्यान दें कि संगठनात्मक संरचना को निर्धारित मापदंडों के अनुसार पूरा किया जाए। अपने-अपने क्षेत्रों में गठित समितियों के सदस्यों में कार्य का विभाजन पूरी स्पष्टता के साथ करें और समितियों की बैठकें नियमित रूप से हों, यह सुनिश्चित करें। श्री राव ने कहा कि सभी प्रभारी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें।
साल भर के हिसाब से जीत का रोडमैप बनाएं: विष्णुदत्त शर्मा बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आकांक्षी विधानसभा प्रभारियों का काम चुनौतीपूर्ण अवश्य है, लेकिन यह इतना महत्वपूर्ण है कि पार्टी संगठन का पूरा फोकस इस पर है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से जनजातीय क्षेत्रों में हमारा जनाधार बढ़ा है। हाल ही में हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के परिणामों से यह साबित हुआ है। हाल ही में हुए 46 नगरीय निकायों के चुनावों में हमने झाबुआ, छिंदवाड़ा, बैतूल, अनूपपुर जैसे जनजातीय बहुल जिलों में भी अच्छी सफलता हासिल करते हुए 31 निकायों में जीत हासिल की है। हमें ये परिणाम पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और अपने संगठन की मजबूती के दम पर हासिल हुए हैं।
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकारों की गरीब कल्याण की योजनाएं हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इनके आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में प्लानिंग करें और साल भर के हिसाब से जीत का रोडमैप तैयार करें।

 

21 October, 2022

भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है