Hindi News Portal
09 May, 2025
राजनीति

मेरा भाई हिंदुस्तान का बेटा है- दामोदर मोदी

सुल्तानपुर ,15 नवंबर; प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी जिले के धनपतगंज ब्लॉक स्थित माधवपुर ग्राम सभा में अपने एक वर्कर के घर पहुंचे। जहां परिवारिकजनों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया। यहां मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद मोदी ने अपने भाई व देश के पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश में डिजिटल पद्धति को अच्छी तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राशन बिक्री में भी आमूल परिवर्तन किया है। राशन बिक्री का तरीका अब बदल गया है, उसका अंगूठा लगने पर राशन मिलता है। उन्होंने कहा जो हवा में चलता था उसमें कंट्रोल हुआ है लेकिन हमारी आय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रहलाद मोदी ने कहा कि अगस्त में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर हमने मांग किया था कि 50 हजार रुपए मासिक आय किया जाये। थोड़ा कुछ सरकार ने कोशिश की है आशा करते हैं कि आय हमारी बढ़ेगी।
हालांकि भाई से मिल नहीं पाने का दर्द प्रहलाद मोदी के चेहरे पर साफ झलकता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हमारा भाई जब मां से मिलने आता है तो परिवार का कोई सदस्य आता है। मां के सिवा कोई है। हमने स्वीकार किया है ब्लड का रिलेशन रहा है, बाकी अब वो तो हिन्दुस्तान का बेटा बन चुका है। वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पांच सौ साल से देश की जनता पूरी लगी हुई थी। इतने लोगो ने शहीदी दी है, खाली मेरे भाई को क्यों बोलते हो। वो तो आज मुखिया है देश उसकी जिम्मेदारी है।

15 November, 2022

ABVP ने फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल करेगी।
लव जेहाद ने पूरे देश को हिला डाला, महिला मंत्री ने मुंह पर ताला डाला : संगीता शर्मा
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य मंत्री के मौन पर उठाया सवाल
खडग़े का बड़ा दावा : पहलगाम हमले से 3 दिन पहले पीएम मोदी को भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट, इसलिए रद्द किया कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा
राहुल का बड़ा बयान, -मैं सिख दंगों की जिम्मेदारी लेता हूं, 1980 के दशक में जो हुआ वह गलत था
कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं
मनोज तिवारी ने जाति-जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना, साधा- वह किस जाति से हैं बताना पड़ेगा
हिंदू विरोधी हैं, इसलिए वह हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं।