Hindi News Portal
राज्य

रायपुर भाजपा में प्रत्याशियों की सूची की जल्द ही जारी होगी

रायपुर, 01 अक्टूबर : नई दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 30 सितंबर से प्रारंभ हो चुकी है और आज 01 अक्टूबर को भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के बचे हुए 69 प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, केदार कश्यप ओमप्रकाश चौधरी भी 30 सितंबर को रात्रि 9:00 बजे की फ्लाइट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
विश्वसनीय सूत्र यह बता रहे हैं कि पहली सूची जो 21 प्रत्याशियों की घोषित हुई थी उसमें कुछ नाम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आपत्ति थी, इस संबंध में एक मैराथन बैठक भी भाजपा नेताओं की और संघ नेताओं की हो चुकी है।
विश्वसनीय सूत्र यह बता रहे हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बचे हुए 69 नाम में से 10 नाम की सूची दी है जिन्हें विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बनाए जाना है, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि लगभग वे सभी नाम का अनुमोदन छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने कर दिया है अब उसमें केंद्रीय चुनाव समिति को निर्णय लेना है।
3 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जगदलपुर आगमन हो रहा है, वह लालबाग मैदान में भाजपा की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के करीब 35 से ज्यादा नाम का अनुमोदन किया जा सकता है और आज इसकी आज घोषणा रात्रि में हो सकती है, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है जिसमें भाजपा दो से तीन बार चुनाव हार चुकी है उनकी घोषणा दूसरी सूची में जारी की जाएगी।
विश्वसनीय सूत्र है अभी बता रहे हैं कि बस्तर संभाग की सूची अभी रुक भी सकती है। 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आम सभा के बाद उनकी घोषणा की जा सकती है।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा में अप्रत्याशित नाम सामने आ सकते हैं, दुर्ग विधानसभा सीट पर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना दावा पेश किया है, वहां से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे का नाम भी बताया जा रहा है।
अब सूची का इंतजार छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को और खासकर उन प्रत्याशियों को बेसब्री से है जो इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को भी है कि कहीं पैराशूट प्रत्याशी घोषित तो नहीं हो रहा है।

01 October, 2023

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।